रचनाकार.ऑर्ग कहानी लेखन पुरस्कार आयोजन हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित
इसी तारतम्य में रचनाकार.ऑर्ग कहानी लेखन पुरस्कार आयोजित किया जा रहा है.
हम सभी के भीतर एक कथाकार छुपा होता है. आइए, इस बहाने नया सृजन करें.कथाकार अपनी प्रविष्टियाँ 30 सितम्बर 2012 तक भेज सकते हैं. कृपया यह खबर अपने तमाम सृजनशील मित्रों तक पहुँचाएँ. पुरस्कारों की घोषणा अक्तूबर-नवंबर 2012 में की जाएगी.
आरंभ में कुल रु. 12000 (बारह हजार) के पुरस्कारों की घोषणा की गई थी, परंतु अब पुरस्कार में इजाफ़ा हुआ है. अब पुरस्कृत प्रविष्टियों को कुल रु. 15000/- (पंद्रह हजार) के पुरस्कार दिए जाएंगे. पुरस्कारों की राशि में और इजाफा संभव है. पुरस्कार राशि अथवा किताबों हेतु प्रायोजन सादर आमंत्रित हैं.
प्रथम पुरस्कार - कुल रु. 6000/- ( रु. 3000 नकद व रु. 4000 से अधिक की किताबें)
द्वितीय पुरस्कार - कुल रु. 4000 (रु. 2000 नकद व रु. 3000 से अधिक की किताबें)
तृतीय पुरस्कार - कुल रु. 2000 (रु. 1000 नकद व रु. 2000 से अधिक की किताबें)
इस आयोजन हेतु एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया है. सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कथाकार द्वय श्री सूरज प्रकाश तथा श्री हरि भटनागर इस आयोजन के निर्णायक रहेंगे.
आगे पढ़ें: रचनाकार: रचनाकार.ऑर्ग कहानी लेखन पुरस्कार आयोजन हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित http://www.rachanakar.org/2012/07/blog-post_07.html#ixzz24GSiuz2b
 

 

 
No comments:
Post a Comment