
ग़ज़ल एक ...
डॉ.बशीर/Dr.S.Basheer 
एचपीसीएल, चेन्नै/HPCL, Chennai 
इश्क का इख्तियार
महबूबा का प्यार
जिगर का यार
माँ का दुलार 
ग़ज़ल एक ...
प्रेमियों का तपती दुपहर श्रुंगार
दुल्हन का शिंगार 
ग़ज़ल एक ...
तन-मन की 
खिल खिलाती 
लुभाती 
कसमसाती मादकता भरी मधु की प्याली 
ग़ज़ल एक ...
        क्रांति वीरों की झंकार 
प्यासों की पुकार 
शायरों का हुंकार 
दुश्मनों पर 
ग़ज़ल एक ...
गालिब की दास्तान 
इक़बाल का कर्मान 
फैज़ का अरमान 
मीर की 
ग़ज़ल एक ...
जयशंकर प्रसाद की कामायनी 
दिनकर की ऊर्वशी 
पंत की पल्लवी 
निराला की संध्या सुंदरी 
 
 

 
No comments:
Post a Comment