Sunday, February 8, 2015

इंद्र धनुष और आधुनिक हिंदी कहानी पुस्तकें विमोचित

इंद्र धनुष और आधुनिक हिंदी कहानी पुस्तकें विमोचित


7 फरवरी, 2015 को शंकरलाल शासुन जैन महाविद्यालय, चेन्नै में विष्णुप्रभाकर-सृजन संसार विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, भूतपूर्व कुलपति, महात्मा गांधी विद्यापीठ, काशी एवं राची विश्वविद्यालय के करकमलों से इंद्र धनुष एकांकी संकलन एवं आधुनिक हिंदी कहानी - एक परिचय पुस्तकों का विमोचन हुआ ।  इन पुस्तकों की सामग्री का संकलन एवं संपादन स्टेल्ला मॉरीस कालेज, चेन्नै की हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. श्रावणी भट्टाचार्य और सहायक प्रवक्त डॉ. फातिमा ने किया है और इनका प्रकाशन अमन प्रकाशन, कानपुर ने किया है ।  पुस्तक की पहली प्रतियाँ दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा की कुल सचिव डॉ. निर्माला मौर्य को भेंट की गईं ।

No comments: