हम अपने देश की ‘राष्ट्रभाषा-हिंदी’ सीखें - डॉ. भवानी
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, तिरूनेलवेली डिपो में दि, 25. 9. 2009 को प्रबंधक श्री दामोदरन की अध्यक्षता में हिंदी पखवाड़े से संबंधित पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित मनोनमय सुंदरनार विश्वविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. भवानी ने हिंदी की विशेषता के संबंध में सारगर्भित भाषण देकर स्टाफ सदस्यों को हिंदी सीखने केलिए प्रेरित किया तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर श्री नवनीतम द्वारा प्रस्तुत “मेरा भारत महान” कविता तथा श्री राजेंद्रन द्वारा “मातृभाषा व राष्ट्रभाषा की विशेषता” पर प्रस्तुत भाषण प्रमुख आकर्षण रहा ।
सब को हिंदी सीखनी चाहिए - आर राधाकृष्णन
हिंदुस्तान पेट्रोलियम का.लि, आंचलिक कार्यालय, चेन्नै में दि 1 से 15 सितंबर तक आयोजित विविध प्रतियोगिताओं से संबंधित पुरस्कार वितरण 16.9.2009 को श्री आर राधाकृष्णन, महाप्रबंधक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सरस्वती वंदना, कविता पाठ, हास्य स्किट, मातृभाषा की विशेषता पर रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
श्री आर श्रीधर, उप महाप्रबंधक - वित्त,श्री चौधरी उप महाप्रबंधक – रिटेल उन्नयन , श्री सादु सुंदर,मुख्य प्रबंधक (मा सं) ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। डा0 एस.बशीर, उप प्रबंधक रा0भा0 ने कार्यक्रम का संचालन किया। सुश्री डी. अर्चना, हिंदी सहायिका ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
No comments:
Post a Comment