Friday, January 30, 2009

कविता

अमर बापू


(इस टाइपोग्राफिक (टंकित) चित्र को युग मानस के संपादक डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने टंकित किया था, जिसमें गांधी जी द्वारा अपने गए एकादश व्रतों का उल्लेख आप देख सकते हैं।)

अमर बापू
(संदर्भ – राष्ट्रपिता मो.क. गांधी की पुण्यतिथि)
- स्व. पी. नारायण, पालक्काड ।
कौन कहता अमर बापू मर गए रे !
झाँक उर में कोटि बापू गड़ गए रे ! !
सिंधु प्यासा, पवन स्तंभित कब हुआ हिमवान कंपित ।
अमृत जीवन पी गया है भव व्यथा-माहुर घने रे ।।
पी सुधा पापी-रहे सब गरल पीकर शिव हुए भव ।
तम निशा का पान कर ही रवि चमकता है सबेरे ।
मग निरखती मीय-दासी पाप-कुब्ज लिए उदासी-
धन्य मृत्यु जन्म तेरा धन्य मोहन स्पर्श तेरे ।।
आफ्रिका को तुम ने तारा जन्म भूमि को उबारा ।
धरणि का उपहार ले सुर ! चरण छू जब हाथ धोरे ।।
अवतारी सब हिंसावादी राजवंशी-सैन्यवादी ।
नंगी-भूखी-मनुजता के एक थे बापू सहारे ।
अणु गोलों से देह सज्जित विश्वमानव रहा रंजित ।
आत्मघाती-सभ्यता के भाग्य के बापू सितारे ।।
यंत्र युग तंत्राभिमानी-नीति पोथी में समानी ।
अब न पंकिल होगा चेतन रहा तर्पण भर्य नहीं रे ।
मृग तृषा जीवन प्रपीडित शील संयम से प्रवंचित ।
सत्य शिव सौंदर्य जग में बापू ! तुमने ही संवारे ।।
मरने वालों को जिलाया मर कर जीना भी सिखाया ।
हे दधीची ! कर्मयोगी ! मृत्यु तुम से ही डरी रे ।।
अस्थि पंजर वृद्ध हत्या गोड से ! यह तेरी मिथ्या ।।
चिर जवानी वीर गति पर वक्ष पर शत वज्र वारे ।।
ईश तुम हो तुम महम्मद, राम मोहन होत भगत ।
चरण पलकों से परवारूँ जननि के प्यारे दुलारे ।।
तीर्थ गण दुर्जंतु शांखित रत्न चंदन मणि अतंकित ।
चंद्रिका छाया-कलंकित दीप धूसर धूम कारे ।।
सब तुम्हीं में तुम अनन्वय तुम सबों में तुम समन्वय ।
तुम से तुम ही तुम तुम्हीं है बापू तुम बापू हमारे ।।
रे अभागे हिंद रोओ ! पितृघाती संतान रोओ ।
खारी-बूँदे क्या करेंगी – रुधिर का प्रतिदान दोरे ।।
(कौन कहता अमर बापू मर गए रे)

(‘युग मानस’ के प्रवेशांक (अक्तूबर, 1996) में प्रकाशित प्रथम कविता । उस समय कवि श्री पी. नारायण जी जीवित थे, मेरे अनुरोध पर उन्होंने ‘युग मानस’ के लिए यह कविता लिखी थी ।)

Wednesday, January 28, 2009

आपकी यात्रा मंगलमय हो



प्रिय शेर्फराज,

लंदन में उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए प्रस्थान करने के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक मंगल कामनाएँ । माता-पिता के सत्-संकल्पों को साकार बनाने के लिए सदा सचेत रहें और जननी तथा जन्मभूमि के नाम को रोशन करने के लिए हर कदम पर आपको सफलता मिलें...

शुभकामनाओं सहित..

श्री वैष्णवी, विजय, राधिका, बाबु

Saturday, January 24, 2009

कविता

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं पर केंद्रित कविता का पुनः प्रकाशन (प्रतिक्रियाओं सहित.. ) -

बेटियाँ


- डॉ. बशीर, चेन्नै


ये गुल नहीं, गुलज़ार हैं


हर घर में बेटियाँ


ख़ुदा का उपहार हैं


महकती बसंत बहार हैं


परिवार का दुलार हैं


मोहब्बत का इज़हार हैं



ये ममता का पारावार हैं


सेवा का अवतार हैं


सुख-दुःख में भागीदार हैं


बेटियाँ हो तो...


हर घर में, हर दिन त्यौहार है


खेलती-कूदती, मचलती-महकती


ख़ुशबू की बयार हैं


हमारी संपत्ति और प्यार की


हमेशा हकदार हैं


बेटियाँ...


घर घर का सुख-सागर हैं



बेटियाँ कहीं लक्ष्मी बनकर


दौलत लाती हैं


कहीं सरस्वती बनकर


विद्या फैलाती हैं


कहीं मीरा बनकर


विष पाती हैं


कहीं हीरा बनकर


मुकुट धारण करती हैं



बेटियाँ देश की लाज़ हैं


इतिहास का साज़ हैं


गरिमामय वक़्त का राज़ हैं


गौरवशाली देश की आवाज़ हैं ।


posted by युग मानस yugmanas at 11:44 AM on Oct 18, 2008

Mrs. Asha Joglekar said...
हर घर में बेटियाँख़ुदा का उपहार हैंमहकती बसंत बहार हैंपरिवार का दुलार हैंबहुत सुंदर पंक्तियाँ । कविता भी सारी बहुत भावभरी ।
October 18, 2008 12:19 PM
Reetesh Gupta said...
बहुत सही ..अच्छा लगा...बधाई
October 18, 2008 1:32 PM
Reetesh Gupta said...
बहुत सही ..अच्छा लगा...बधाई
October 18, 2008 1:32 PM
Sherfraz said...
Bahut Khoobsurat hai. Bhavnayen lajavab hai.Sherfraz Nawaz.
October 21, 2008 8:50 AM
Shashank said...
Poem betiyaan is very nice. It shows the affection, respect for a girl child. Need of the hour.I wish this reaches the remotest of villages where girls are considered a burden even today.

N.Padmavathi
October 23, 2008 10:43 AM

आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत ...

Tuesday, January 20, 2009

ओबमा 44 वीं राष्ट्रपति बनें, चौंतालीस दिशाओं में शांति की कामना के साथ...


आज भी श्वेत अश्वेत की बात.. ?

- डॉ. सी. जय शंकर बाबु

Obama takes oath as.....
आज भी श्वेत अश्वेत की बात..
हर किसी अख़बार में यहीं ख़बर
कि "श्वेत भवन में अश्वेत राष्ट्रपति
शपथग्रहण करेंगे"


श्वेत अश्वेत की चर्चा अब हमें नहीं करनी है
श्वेत भवन में ओबामा के प्रवेश के साथ
हम करें आशा शांति की
विश्व में सर्वत्र स्नेहमय माहौल की...
अतिवाद के विकृत रूप को हमने खूब देखा
साम्राज्यवाद के विकट रूप से भी हम अनभिज्ञ नहीं
शांति की खोज जारी है सर्वत्र


शांति के मसीहे की लंबी प्रतीक्षा है


अमरीका के नए राष्ट्रपति ओबामा ने
शपथग्रहण की शुभ वेला


शांति की कामना की
यही कामना हम सबकी हो
विश्व शांति ओबामा की पहला विकल्प हो
यही विश्व प्रगति का भी सही संकल्प साबित हो ।

हिंदी में रेलवे ई-टिकट


हिंदी का प्रचलन किसी भी रूप में बढ़ाने का श्रेय ई-टिकट धारकों को

हिंदी में रेलवे ई-टिकट विगत कुछ समय से आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट में ई-टिकट का मुद्रण की हिंदी में भी करने की सुविधा भी दी गई है । केलव टिकट मूल प्रारूप ही हिंदी में छपेगा, यात्रा संबंधी बाकी जानकारी अंग्रेज़ी में ही । आशा है हिंदी प्रेमी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे । गणतंत्र के रूप में भारत की षष्टिपूर्ति वर्ष में राजभाषा के रूप में हिंदी का प्रचलन किसी भी रूप में बढ़ाने का श्रेय ई-टिकट धारकों को भी मिल सकेगा ।

हिंदी में ई-टिकट का एक नमूना यहाँ प्रस्तुत है ।

Monday, January 19, 2009

कविता




नियति
- सुधीर सक्सेना 'सुधि', जयपुर

किसी पॉश कालोनी में
जब भी वह
किसी का नया घर बनाता है,
तब उसकी झोपड़ी का
एक हिस्सा
अपने आप टूट जाता है ।
जब घर बनकर पूरा होता है,
उसकी झोपड़ी ढह जाती है ।
जब घर का मालिक
परिवार सहित
रहने आ जाता है,
तब वह
फुटपाथ पा जाता है !

-

Wednesday, January 14, 2009

संक्रांति की शुभकामनाएँ

चित्रकार - मास्टर सी. विजयेंद्र बाबु