Tuesday, January 20, 2009

ओबमा 44 वीं राष्ट्रपति बनें, चौंतालीस दिशाओं में शांति की कामना के साथ...


आज भी श्वेत अश्वेत की बात.. ?

- डॉ. सी. जय शंकर बाबु

Obama takes oath as.....
आज भी श्वेत अश्वेत की बात..
हर किसी अख़बार में यहीं ख़बर
कि "श्वेत भवन में अश्वेत राष्ट्रपति
शपथग्रहण करेंगे"


श्वेत अश्वेत की चर्चा अब हमें नहीं करनी है
श्वेत भवन में ओबामा के प्रवेश के साथ
हम करें आशा शांति की
विश्व में सर्वत्र स्नेहमय माहौल की...
अतिवाद के विकृत रूप को हमने खूब देखा
साम्राज्यवाद के विकट रूप से भी हम अनभिज्ञ नहीं
शांति की खोज जारी है सर्वत्र


शांति के मसीहे की लंबी प्रतीक्षा है


अमरीका के नए राष्ट्रपति ओबामा ने
शपथग्रहण की शुभ वेला


शांति की कामना की
यही कामना हम सबकी हो
विश्व शांति ओबामा की पहला विकल्प हो
यही विश्व प्रगति का भी सही संकल्प साबित हो ।

2 comments:

आलोक साहिल said...

शांति की कामना की
यही कामना हम सबकी हो
विश्व शांति ओबामा की पहला विकल्प हो
यही विश्व प्रगति का भी सही संकल्प साबित हो ।
आपकी ये पंक्तियाँ ही मेरे भाव व्यक्त करती हैं...
बेहतर और सामयिक विषय को अच्छे से ट्रीट किया ,साधुवाद!
आलोक सिंह "साहिल"

sudhir saxena 'sudhi' said...

श्वेत अश्वेत की चर्चा अब हमें नहीं करनी है. इन बातों से केवल अहंकार की ही तुष्टि होती है और कुछ नहीं. श्वेत अश्वेत की थोथी बहस छोड़ कर विश्व शांति और विश्व प्रगति की ही कामना हम सभी को करनी चाहिए. इसी में सबका भला है!
सुधीर सक्सेना 'सुधि' जयपुर
e-mail: sudhirsaxenasudhi@yahoo.com