मसि कागद युवा सम्मान प्रारंभ
------------------------
------------------------
नियमावली -
1. युवा रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष साहित्यिक पत्रिका 'मसि कागद' द्वारा 'मसि कागद सम्मान' दिया जायेगा ।
2. यह सम्मान एक वर्ष उल्लेखनीय ग़ज़ल संग्रह और दूसरे वर्ष उल्लेखनीय कहानी संग्रह पर दिया जायेगा ।
3. प्रविष्टि के रूप में विगत 3 वर्षों में 45 वर्ष आयुवाले रचनाकार के प्रथम प्रकाशित संग्रह (न्यूनतम 96 पृष्ठों में संग्रहित) की 3 प्रतियाँ रचनाकार के बायोडेटा और फोटो के साथ 30 नवंबर 2015 तक संयोजक, अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन, एफ़-3, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा, रायपुर, छत्तीसगढ़-492091, मो. नं. 09424182664) के पते पर भेजी जा सकती हैं ।
4. सम्मान हेतु गठित चयन समिति के अनुशंसा पर चयनित रचनाकार को 11000 रुपए, मानपत्र, प्रतीक चिन्ह, शाॅल, श्रीफल आदि श्री श्याम सखा श्याम, अध्यक्ष, प्रयास ट्रस्ट, हरियाणा के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन के अलंकरण समारोह में प्रदान किया जायेगा ।
5. वर्ष 2015 के लिए यह सम्मान कथाकार के अंतिम रूप से चयनित 'प्रथम कथा संग्रह' पर 11 वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन, मिस्र (28 जनवरी से 4 फरवरी 2016 ) में प्रदान किया जायेगा ।
6. प्रतिभागी या प्रशंसक/प्रकाशक/संस्थायें अपनी प्रविष्टियाँ 30 नवंबर 2015 तक निर्धारित पते पर भेज सकते हैं ।
7. सम्मान हेतु अंतिम रूप से योग्य कथा संग्रह का चयन हिन्दी के 3 वरिष्ठ कथाकारों/कथा-आलोचकों की चयन समिति द्वारा किया जा सकेगा ।श्री श्याम सखा श्याम, अध्यक्ष, प्रयास ट्रस्ट, हरियाणा |
4 comments:
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 2 - 06 - 2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2024 में दिया जाएगा
धन्यवाद
सुंदर लेखक/कवियों के उत्साहवर्धन करने के लिये किया जा रहा एक सुंदर प्रयास ।
बहुत सुन्दर सार्थक अनुकरणीय पहल ...
बहुत बढ़िया प्रयास..पर कविता संग्रह के लिए क्यों नहीं है पुरस्कार ?
Post a Comment