कविता
कुछ पेड़ !
-    सुबोध भारती
कुछ पेड़ दिखाई देते हैं यहाँ 
इंसानियत के ,
सच्चाई के,
मेहनती, साहसी
शाखाएँ बढ़ाते
सच्चे धरम के ,
ईमान के प्रतीक !
बस इक उम्मीद के साथ 
उनके सोच के,
मंशा के,
उनके जैसे 
कुछ पेड़ और उगेंगे।
चाहे काट भी दिया जाये 
इनकी शखाओं
को,  इनको 
भुला भी दिया जाये 
थोड़ा वक्त ही सही 
फिर से कहीं और उगेंगे ! 
देते हुए नर्म-कोमल हवा , 
देते हुए नर्म-छाँव
हरियाली की, 
शांति की,
विश्वास की,
उम्मीद की 
कुछ पेड़ और.… ।
# नयी गोदाम, लाला बाबू रोड, रविदास टोली, पहसी, गया जिला,
बिहार – 823 002 
मोबाइल - 88071 23596
 

 

 
No comments:
Post a Comment