सृजनगाथा डॉट कॉम का आयोजन
।। पिरामिड़ की धरती - हिंदी का फूल ।।
(11 वाँ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, मिस्र)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और
हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित
करने के लिए बहुआयामी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था सृजन-सम्मान, छत्तीसगढ़ व साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com]) द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद
(उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम, श्रीलंका, चीन तथा
नेपाल में 10 अंतरराष्ट्रीय
हिंदी सम्मेलनों के
सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब 28 जनवरी 2016 से 4 फरवरी, 2016 तक 7 दिवसीय 11 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन ( विंध्य न्यूज़
नेटवर्क उ.प्र, व्यंग्य यात्रा, शिल्पायन नई दिल्ली, वैभव प्रकाशन, सद्-भावना दर्पण,
छत्तीसगढ़ मित्र, तीसरा
पक्ष, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान, छत्तीसगढ, प्रगतिशील लेखक संघ, भिलाई के सहयोग
से किया जा रहा
है ।
सम्मेलन में
हिंदी के चयनित/आधिकारिक विद्वान, अध्यापक,
लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, संगीतकार, गायक, नृत्यकार, चित्रकार, बुद्धिजीवी एवं
हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक,
हिंदी ब्लागर्स, टेक्नोक्रेट आदि भाग लेंगे ।
सम्मेलन का
मुख्य उद्देश्य स्वंयसेवी
आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता, विभिन्न देशों का सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन
सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक
तादात्म्य के लिए अवसर उपलब्ध कराना भी है।
मिस्र में आयोजन
अंतरराष्ट्रीय
संगोष्ठी/सेमीनार
1.
हिन्दी साहित्य
: अलगाव की नदी
में आर्द्रता का टापू
2.
साहित्य पर केंद्रित स्वतंत्र विषय पर
आलेख पाठ
अन्य महत्वपूर्ण आकर्षण
1. कविता/गीत/बाल
कविता पाठ
2. कहानी पाठ/लघुकथा पाठ
3. प्रतिभागी
चित्रकारों की पेंटिग प्रदर्शनी/पत्रिका
प्रदर्शनी
4. कृतियों का
विमोचन (सहभागी रचनाकार )
5. चयनित 5 वरिष्ठ
कवि, निबंधकार, कहानीकार, संपादक, पत्रकार, कलाकार, शिक्षाविद् का मानद सम्मान
6. सभी प्रतिभागियों को प्रतीकात्मक सम्मान/सहभागिता प्रमाण पत्र
7. पाँचवाँ
सृजनगाथा डॉट काम सम्मान (कहानी/कविता
पर एक एक)- 21,000 रुपये
8. सिन्धु देवी रथ स्मृति सम्मान (महिला
लेखन) – 11,000 रुपये
9. डॉ मूल शंकर शर्मा की स्मृति विन्ध्य सृजन
सम्मान (भाषा) – 11,000 रुपये
10.
सत्या कुंद्रा स्मृति व्यंग्य पुरस्कार (व्यंग्य लेखन) – 5100 रुपये
11. सृजनगाथा लाईफ़
टाईम एचीवमेंट सम्मान (समग्र योगदान दे चुके प्रतिभागी )
12. मुंबई में 28
जनवरी को प्रतिष्ठित साहित्यकार का अभिनंदन व प्रतिभागियों का स्वागत समारोह
13. ख्यात
कोरियोग्राफ़र चित्रा जांगिड़ की राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति
14. ख्यात कत्थक
नृत्यांगना डॉ. काजल मूले की कत्थक प्रस्तुति
पंजीयन
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी को
सर्वप्रथम पंजीयन हेतु अपना संक्षिप्त बायोडेटा, फोटो,
स्वेच्छा से सहभागी बनने की सहमति के साथ जयप्रकाश मानस, संयोजक, अंतरराष्ट्रीय
हिंदी सम्मेलन, एफ-3, आवासीय परिसर, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल, पेंशनवाड़ा,
रायपुर, छत्तीसगढ़ – 492001, मो.-094241-82664 पर भेजना होगा । इसके साथ अपना मौलिक आलेख/शोध आलेख (जो उपरोक्त संदर्भित विषयों में
से किसी एक विषय से संदर्भित हो, शब्द-सीमा- 1000-1500 शब्द, युनीकोड या कृतिदेव में ईमेल द्वारा ही) 30 अगस्त, 2015 के पूर्व भेजना अनिवार्य होगा । जो प्रतिभागी अन्य सत्रों तथा अंतरराष्ट्रीय रचना
पाठ (कविता /कहानी / लघुकथा/
गीत/ ग़ज़ल/ नवगीत) सत्र में भाग लेना चाहते हैं, वे अपनी संबंधित मौलिक रचना या विवरण आदि संदर्भित सामग्री अनिवार्यतः
भेजें । कला और नृत्य प्रस्तुतियों के इच्छुक भी उपरोक्तानुसार पंजीयन करा सकते
हैं । पंजीयन शुल्क व यात्रा की अन्य औपचारिकाताओं से संबंधित पूरी जानकारी के लिए सम्मेलन के संयोजक जयप्रकाश मानस से संपर्क किया जा सकता है ।
पाँचवा
सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान-2015
सम्मान स्वरूप उस वरिष्ठ प्रतिभागी रचनाकार को 21,000 रूपये
नगद,
शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति
पत्र आदि 9 वें
अ.हिं.स. मिस्र के मुख्य समारोह में प्रदान किया जायेगा, जिसकी
उम्र 45 वर्ष से अधिक हो ।
इस सम्मान हेतु सम्मेलन के प्रतिभागी
रचनाकार को अपनी प्रतिनिधि विधा/प्रकाशित किताब (केवल
कथा या कविता ) की 2-2 प्रतियाँ श्री
जयप्रकाश मानस,
संयोजक के पते पर 30 नवंबर 2015 से पूर्व
रजिस्ट्री
डाक से भेजना अनिवार्य होगा । सम्मान का निर्णय वरिष्ठ
साहित्यकारों की गठित जूरी द्वारा किया जायेगा ।
विन्ध्य
सृजन सम्मान-2015
देश के प्रख्यात भाषाविद् और हिन्दी संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान
स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ मूल शंकर शर्मा की स्मृति में
भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति को अं.हि.स.
मिस्र के मुख्य समारोह में 'विन्ध्य सृजन सम्मान' से
विभूषित किया जायेगा । सम्मान में ग्यारह हज़ार
रूपये, स्वर्ण सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान किया जायेगा । इस
सम्मान हेतु सम्मेलन के प्रतिभागी रचनाकार को भाषा, भाषाविज्ञान, ध्वनिविज्ञान,
आदि से संबंधित कृतियों की की 2-2 प्रतियाँ श्री विजय शंकर चतुर्वेदी, संयोजक 'विन्ध्य सृजन सम्मान',
सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, मो. न. 09415233578 ईमेल- vschaturvedi99@gmail.com के पते पर 30 नवंबर 2015 से पूर्व रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा । सम्मान
का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों की गठित जूरी द्वारा किया जायेगा ।
भारत भास्कर रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान-2015
रचनात्मक
पत्रकारिता के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिवर्ष किसी पत्रकार को 'भारत
भास्कर सम्मान' दिया जायेगा । सम्मान स्वरूप चयनित पत्रकार को 11,000
की
राशि, मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल, श्रीफल
आदि प्रदान किया जायेगा । यह सम्मान 'अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन' मिस्र के मुख्य समारोह में प्रदान किया जायेगा । इच्छुक प्रतिभागी संयोजक, भारत
भास्कर सम्मान, दैनिक भारत भास्कर, मोवा, रायपुर,
छत्तीसगढ़
मो न 08889998888 पर अपनी बायोडेटा और फोटो के साथ संबंधित प्रकाशित समाचार/आलेख की छायाप्रतियाँ या किताब आदि 30
नवंबर,
2015 तक भेज सकते हैं ।
सत्या कुंद्रा स्मृति व्यंग्य पुरस्कार -2015
हिंदी
के मूर्धन्य व्यंग्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय जी की प्रातः स्मरणीय माता जी की स्मृति
में प्रारंभ इस पुरस्कार के तहत सृजन गाथा डॉट कॉम द्वारा आयोजित
अंतराष्ट्रीय सम्मलेन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ही दिया जायेगा 5100
रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह अंग वस्त्रम् एवं शाल
प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार वर्ष 2015 में
प्रकाशित व्यंग्य कृति / पत्रिका में प्रकाशित व्यंग्य
रचना / व्यंग्य पर केंद्रित आलोचनात्मक कृति / आलेख पर ही दिया जायेगा। पुरस्कार के लिए सभी प्रविष्टियाँ
पुरस्कार सृजन गाथा डॉट कॉम के कार्यालय में 30 नवम्बर, 2015 तक
पहुँच जाएँ । सम्मान का निर्णय
वरिष्ठ साहित्यकारों की गठित जूरी द्वारा किया जायेगा ।
सिन्धु रथ स्मृति सम्मान
ओडिया,
हिन्दी
और छत्तीसगढी की कवयित्री-कथाकार सिन्धु
रथ स्मृति सम्मान केवल महिला रचनाकार (किसी भी विधा में मौलिक और उल्लेखनीय
योगदान) के नाम होगा । सम्मान स्वरूप महिला रचनाकार को 11 हजार राशि,
मानपत्र,
प्रतीक
चिन्ह आदि से अलंकृत किया जायेगा । यह सम्मान
प्रतिवर्ष 'अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन'
के
अलंकरण समारोह में प्रदान किया जायेगा । इच्छुक महिला प्रतिभागी जयप्रकाश मानस, संयोजक,
सिन्धु
देवी रथ स्मृति सम्मान, रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
के पते पर अपनी बायोडेटा और फोटो के साथ प्रकाशित
कृतियों की 2-2 प्रतियाँ 30 नवंबर, 2015 तक भेज सकते हैं
। ई-मेल - srijangatha@gmail.com