मगर आँख में नीर है
-श्यामल सुमन
कंचन चमक शरीर है
मगर आँख में नीर है
जिसकी चाहत वही दूर में
कैसी यह तकदीर है
मिल न पाते मिलकर के भी
किया लाख तदबीर है
लोक लाज की मजबूती से
हाथों में जंजीर है
दिल की बातें कहना मुश्किल
परम्परा शमसीर है
प्रेम परस्पर न हो दिल में
व्यर्थ सभी तकरीर है
पी कर दर्द खुशी चेहरे पर
यही सुमन तस्वीर है
No comments:
Post a Comment