त्रिसुगंधि साहित्य, कला एंव संस्कृति संस्थान
8 मार्च 2015 रविवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में
पिण्डवाडा में होंगे कई कार्यक्रम ।
प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमे 15 वर्ष से अधिक की कोई भी बालिका या महिला भाग ले सकती है चित्रकला प्रतियोगिता विषय आधारित होगी व मेहंदी प्रतियोगिता भी राजस्थानी शैली का भरवां हाथ है रंगोली का कोई विषय निर्धारित नहीं है ।प्रतिभागी चित्रकला हेतु रंग ,ब्रश,आदि जरुरी सामान ,रंगोली के प्रतिभागी रंगोली के रंग जो भी वो प्रयोग में लें व मेहँदी के प्रतिभागी मेहँदी के
कोण साथ लाएं । प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली बालिकाएं व महिलाएं प्रात: साढ़े नो बजे विद्यालय पंहुच जाए प्रतियोगिताएं ठीक दस बजे प्रारंभ जाएँगी । इन प्रतियोगिता के निर्णायक जोधपुर ,कोटा ,जालोर ,सांचोर से आयेंगे ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उन बालिकाओं व महिलाओं का होगा सम्मान जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की । 2014 में राजस्थान बोर्ड में सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिकाओं , एजुकेट गर्ल के कार्यों से जुड़कर आदिवासी इलाकों में शिक्षा से बच्चों को जोड़ने वाली दो चयनित बालिकाओं का ,वहीँ इस छोटे से कस्बे से डेंटिस्ट बनने वाली लड़की ,प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाली महिला व इस कस्बे से शहर में जाकर कॉलेज की अध्यक्ष बनने वाली बालिका का भी होगा सम्मान इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती खुश्बू राजपुरोहित होंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी सिरोही जिले की की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान सतीश पुरोहित व डॉ शैली ..डॉ शैली महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगी ,प्रधानाचार्य जी प्रेरित करेंगे बालिका शिक्षा का स्तर सुधारने , व अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए वहीँ मुख्यातिथि का उद्बोधन होगा महिलाओं में जागरूकता लाने के प्रति कार्यक्रम की अद्यक्ष देंगी महिलाओं को कानून सम्बन्धी जानकारी कार्यक्रम के तीसरे सत्र में काव्य गोष्ठी होगी .. जिसके विशिष्ट अतिथि होंगे जालोर से पधारे डाइट के व्याख्याता सरदार सिंह जी चारण,व पिण्डवाडा के ब्लोक शिक्षा अधिकरी अशोक जी व्यास जोधपुर से पधारे जाने माने शायर फ़ानी जोधपुरी ,व सांचोर से पधारे साहित्य जगत के सशक्त स्थानीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय (छात्र ) हस्ताक्षर करीम पठान अनमोल ,कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम सत्र में होगा विजेता प्रतिभागियों का सम्मान ।इस सस्था का उद्देश्य साहित्य कला व संस्कृति को सहेजने के साथ बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना व कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम ।
No comments:
Post a Comment