हिंदी के सुख्यात कवि एवं पत्रकार श्री शशिनारायण स्वाधीन एक निजी दुर्घटना में घायल हो गए, जिससे उनका बायां पैर क्षतिग्रस्त हो गया । हैदराबाद का प्रमुख अस्पताल निम्स में उनका 12 दिनों से उपचार चल रहा है और एक बार ऑपरेशन भी किया गया है । राज्य सरकार के कई प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार मित्रों, सांसदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन से निवेदन किया है के संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ होने पर ही श्री शशिनारायण स्वाधीन जी को अस्पताल से छुट्टी दी जाए । डॉक्टरों की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर निगाह बनाई है । उच्च मधुमेह के चलते पैर की खराब स्थिति के कारण उन्हें निम्न अस्पताल के वार्ड सं.7, बेड सं.3 पर रखा गया है । उनके अनेक कवि मित्रों ने अस्पताल पहुँचकर मिज़ाजपुरसी की हैं । विदित है कि स्वाधीन जी भारत के महामहिम राष्ट्रपति से दो बार सम्मानित हो चुके हैं और फिलहाल आर्थिक अभाव में अपना इलाज आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा आबंटित आरोग्यश्री सुविधा के अंतर्गत करवा रहे हैं ।
स्वाधीन जी हिंदी संवाद सेतु पत्रिका के संपादक हैं । लंबे समय तक उन्होंने एक प्रमुख दैनिक समाचारपत्र में काम किया और अवकाशोपरांत अपना जीवन साहित्य के लिए समिर्पित किया है । अब तक उनके आठ कविता संग्रह, नौ समीक्षात्मक संदर्भ ग्रंथ तथा राजभाषा हिंदी पर केंद्रित लगभग एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । श्री स्वाधीन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की हिंदी सलाहकार समितियों में सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएँ समर्पित कर चुके हैं । युग मानस की कामना है कि उन्हें शीघ्र ही संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिले । उनका संपर्क है – 09849512747.
Wednesday, June 23, 2010
पत्रकार श्री शशिनारायण स्वाधीन एक निजी दुर्घटना में घायल....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
निजी दुर्घटना से आपका आशय क्या है. कृपया निजी दुर्घटना को परिभाषित करें
उन्हें शीघ्र ही संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिले-यही कामना है.
Post a Comment