Thursday, August 4, 2016

तेलुगु पत्रकारिता विशेषांक हेतु हिंदी व अंग्रेज़ी में रचनाएँ आमंत्रित

तेलुगु पत्रकारिता विशेषांक हेतु हिंदी व अंग्रेज़ी में रचनाएँ आमंत्रित


जनसंचार के सरोकारों पर केंद्रित त्रैमासिक पत्रिका मीडिया विमर्श शीघ्र ही तेलुगु पत्रकारिता विशेषांक का प्रकाशन करने जा रही है ।  विशेषांक के संपादक डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि  विगत एक दशक से मीडिया के  कई महत्वपूर्ण मुद्दों, प्रासंगिक अवसरों पर दस्तावेजी विशेषांकों के प्रकाशन से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित मीडिया विमर्श पत्रिका भारतीय भाषा पत्रकारिता पर केंद्रित विशेषांकों के क्रम में वर्ष 2016 में मीडिया विमर्श तेलुगु पत्रकारिता विशेषांक प्रकाशित करने के लिए संकल्पबद्ध है ।  इस विशेषांक में तेलुगु पत्रकारिता का इतिहास / महत्वपूर्ण पड़ाव, तेलुगु समाचारपत्रों के विकास का विवेचन (तेलुगु साहित्यिक पत्रकारिता, सिनेमा पत्रकारिता, खेल पत्रकारिता, कृषि पत्रकारिता, आर्थिक पत्रकारिता, बाल पत्रकारिता, महिला पत्रकारिता तकनीकी पत्रकारिता, तेलुगु पत्रकारिता का नया दौर और चुनौतियाँ आदि), तेलुगु सिनेमा, तेलुगु रेडियो, टीवी पत्रकारिता, तेलुगु ्यूज़ चैनल, तेलुगु मनोरंजन चैनल आदि, तेलुगु मीडिया की डिजिटल चेतना (तेलुगु नई मीडिया - तेलुगु वेब पोर्टल, तेलुगु ब्लॉग, आदि), तेलुगु में जनसंचार के अन्य आयामों का विकास आदि मुद्दों पर केंद्रित लेख हिंदी में आमंत्रित हैं ।  हिंदी न जाननेवाले इस विषयक्षेत्र के विद्वान अंग्रेज़ी में अपना लेख प्रस्तुत कर सकते हैं । शोधपरक, विश्लेषणात्मक सामग्री के अलावा तेलुगु मीडिया के दिग्गजों के साक्षात्कार भी प्रकाशित किए जाएंगे ।  तेलुगु मीडिया के किसी अन्य आयामों पर विवेचनात्मक, विश्लेषणात्मक, शोधात्मक आलेख, प्रमुख तेलुगु पत्रकारों के साक्षात्कार, तेलुगु मीडिया पर केंद्रित अद्यतन पुस्तकों की चर्चा आदि का स्वागत  है ।  आलेख अधिकतम 3000 शब्दों तक सीमित हो ।  हिंदी में सामग्री मंगल / एरियल यूनिकोड / कोकिला (यूनिकोड फांट) अथवा कृतिदेव फांट में टंकित सामग्री ई-मेल द्वारा professorbabuji@gmail.com पते पर भेजने की कृपा करें ।  डाक द्वारा लेख भेजने के लिए पता - डॉ. सी. जय शंकर बाबु, हिंदी विभाग, पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय, पुदुच्चेरी – 605 014.  सामग्री दि.20 अगस्त, 2016 तक भेजी जा सकती है ।  अधिक जानकारी के लिए विशेषांक के संपादक से मोबाइल नं.94420 71407 पर भी संपर्क किया जा सकता है ।

No comments: