सृजनगाथा डॉट कॉम की पहल
रायपुर । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए साहित्यिक संस्था सृजन-सम्मान तथा वेब पोर्टल www.srijangatgha.com द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया में चार अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब आगामी 24 जून से 1 जुलाई, 2012 तक ताशकंद-समरकंद-उज्बेकिस्तान में पांचवे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सम्मेलन में देश -विदेश के हिंदी के आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, संपादक, पत्रकार, टेक्नोक्रेट, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक भाग लेंगे । सम्मेलन का उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार- प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता एवं न्यूनतम लागत में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य उपलब्ध कराना भी है।
ताशकंद-समरकंद- उज्बेकिस्तान में आयोजन
संगोष्ठी
1. उत्तर औपनिवैशिक समय में आलोचना
2. भाषा की संस्कृति : संस्कृति की भाषा )
अन्य आयोजन
1. बहुभाषी कविता-पाठ
2. कहानी पाठ
3. कृतियों का विमोचन
4. कविता पोस्टर एवं पेंटिग प्रदर्शनी का आयोजन
5. उल्लेखनीय योगदान देनेवाले रचनाकारों का सम्मान, अंलकरण
इसके लावा प्रतिभागियों के लिए Independence Square, Lal Bahadur Shastri Street , Chingam hills, Khazrat Imam complex (16thcent) with The Koran of Othman Khalif (the 7th c) library and museum, Old City,Independence Square, Amir Temur’s Square, The Monument of Courage,Samarkand- Registan square - Medreseh Ulughbek (15th c.), Medreseh Shir-Dor (17th c.), Medreseh Tilla-Kori (17th c.), Registan or Nasaf, CHORSU and ALAY markets. Uzbek Metro station आदि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्तावाले स्थलों के सांस्कृतिक पर्यटन का अवसर भी उपलब्ध होगा ।
पंजीयन- सहभागिता के लिए अपना अकादमिक बायोडेटा 30 मार्च 2012 के पूर्व srijangatha@gmail.com पर या राज्य समन्वयक से संपर्क करके पंजीयन कराया जा सकता है एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
प्रशस्ति-पत्र - प्रतिभागियों को सृजन-सम्मान, सृजनगाथा डॉट कॉम और प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान की ओर से मानपत्र, प्रतीक चिन्ह तथा साहित्यिक कृतियां भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी ।
सह-प्रायोजक- प्रतिष्ठित साहित्यिक संगठन इस आयोजन में रुपए5000 शुल्क देकर सह-प्रायोजक बन कर सभी प्रतिभागियों को अपने संगठन का प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सकते हैं तथा अपना बैनर्स प्रदर्शित कर सकते हैं ।
संरक्षक मंडल
1. डॉ. गंगा प्रसाद विमल, दिल्ली, मो. - 08826235548
2. डॉ. खगेन्द्र ठाकुर, पटना, मो. - 09431102736
3. डॉ. अजय तिवारी, दिल्ली, मो - 09717170693
4. डॉ. ए. अरविंदाक्षन, वर्धा, मो.- 09404354425
5. श्री विश्वरंजन, रायपुर, मो. - 94241-82664
6. डॉ. सुधीर सक्सेना, भोपाल, मो. - 09711123909
7. श्री गिरीश पंकज, रायपुर, मो. - 09425212720
8. श्री अशोक सिंघई, भिलाई, मो. - 088170121
राज्य समन्वयक
महाराष्ट्र
श्री प्रमोद कुमार शर्मा, नागपुर वि.वि. नागपुर, मो 0902814633
श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, कथाकार, मुंबई, 09769023188
मध्यप्रदेश
श्री अभि मनोज, संपादक, पीपुल्स समाचार, जबलपुर मो. - 09200000912
राजस्थान
श्री मीठेश निर्मोही, जोधपुर, ईमेल- mnirmohi@gmail.com
श्री रमेश खत्री, कवि, जयपुर, मो.- 094143733188
उड़ीसा
श्री दिनेश माली, अनुवादक, ब्रजराजनगर, मो.-09437059979
उत्तरप्रदेश
श्री रवीन्द्र प्रभात, संपादक, परिकल्पना, लखनऊ, मो. - 9415272608
उत्तरांचल
श्री दिवाकर भट्ट, नैनीताल मों 09410552828
हिमाचल प्रदेश
श्री अशोक गौतम, एसोशियेट प्रोफ़ेसर, सोलन, मो. -9418970089
पश्चिम बंगाल
डॉ. अभिज्ञात, कवि, लेखक, पत्रकार, कोलकाता, मो. - 09830277656
छत्तीसगढ़
डॉ. एच. एस.ठाकुर, संपादक, आरएनएस, रायपुर, मो.-9425509696
डॉ. सुधीर शर्मा, वैभव प्रकाशन मो. - 9425358748
बिहार
श्री संजय कुमार, अधिकारी, आकाशवाणी, पटना, मो.- sanju3feb@gmail.com
श्री अरविंद सिह, कवि, मधेपुरा, ईमेल- khabarkosi@gmail.com
पंजाब
श्री अमरजीत कौंके, कवि, पटियाला, मो. - 98142-31698
चड़ीगढ़
अलका सैनी, पत्रकार. चंडीगढ़. ईमेल - alkams021@gmail.com
आंध्रप्रदेश/पांडिचेरी
डॉ. जयशंकर बाबु, पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय, पुदुच्चेरी, मो.- 09843508506 ई-मेल- yugmanas@gmail.com
गुजरात
श्री पंकज त्रिवेदी, सुरेन्द्र नगर, मो.-09662514007
विदेश के समन्यवक
मारीशस
श्री विनय गुदारी, मोका, मारीशस, ईमेल- vinaye08@gmail.com
नेपाल
श्री कुमुद अधिकारी, संपादक, साहित्य सरिता, विराटनगर, ईमेल.-kumudadhikari@gmail.com
डेनमार्क
चांद हदियाबादी, रेडियो सबरंग, डेनमार्क, ईमेल-chaandshukla@gmail.com
ब्रिटेन
श्री प्राण शर्मा, कवि/लेखक, लंदन, ईमेल- sharmapran4@gmail.com
अमेरिका
श्री आदित्य प्रताप सिंह, हिंदी सेवी, डैलास, adityapsingh@aol.com
सुधा ओम धींगरा, कवयित्री, नार्थ कैरोलाईना, ईमेल- sudhaom9@gmail.com
मुख्य समन्वयक
जयप्रकाश मानस
संपादक, www.srijangatha.com
कार्यकारी संपादक, पांडुलिपि (त्रैमासिक)
एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा
रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
मो.-94241-82664
No comments:
Post a Comment