“भारतीय संस्कृति में पत्रकारिता के मूल्य”पर राष्ट्रीय संविमर्श 22-23 फरवरी को
भोपाल।माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति में पत्रकारिता के मूल्य” पर राष्ट्रीय संविमर्श 22-23 फरवरी को समन्वय भवन, न्यू मार्केट, भोपाल में आयोजित किया गया है।
इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 22 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे मध्यप्रदेश के जनसंपर्क एवं उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगें तथा मुख्यवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान होंगे। अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगें।
आयोजन का समापन 23 फरवरी को सायं 3.00 बजे होगा। जिसके मुख्यअतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री मुजफ्फर हुसैन होंगे। इस सत्र के मुख्यवक्ता साधना न्यूज के संपादक एनके सिंह होंगें।
सात सत्रों में विभाजित इस संविमर्श में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ बेग, स्वदेश-ग्वालियर के संपादक जयकिशन शर्मा, पांचजन्य के संपादक बलदेवभाई शर्मा, प्रो.अजहर हाशमी, प्रेम भारती, डा. देवेंद्र दीपक, कैलाशचंद्र पंत, डा. नंदकिशोर त्रिखा, डा. मानसिंह परमार, रामेश्वर मिश्र पंकज.रमेश शर्मा, डा. विनय राजाराम, डा. शाहिद अली प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगें।
No comments:
Post a Comment