लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज युवा कम्प्यूटर इंजीनियर जगदीप सिंह दाँगी को इस वर्ष का राष्ट्रीय पुरस्कार "आउटस्टैन्डिंग यंग पर्सन ऑफ़ इंडिया - 2010" प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिये विज्ञान एवम् तकनीकि केटेगरी में प्रदान किया गया है। उक्त पुरस्कार श्री दाँगी को दिनाँक 28 दिसम्बर को विशाखापटनम में आयोजित जेसीआई नेटकॉन 2010 राष्ट्रीय समारोह में जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडेन्ट जेसी संतोष कुमार पी. ने प्रदान किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आये हुए लगभग ढाई हजार जेसीआई डेलिगेट्स उपस्थित थे। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दस विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को प्रदान किये गये। इस वर्ष यह पुरस्कार श्री दाँगी के अलावा, चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. शलिमा आर गौतम एवम् सीएनएन टॉप टेन हीरो श्री कृष्णन नारायन्न मदुराई सहित अन्य छ्ः हस्तियों को प्रदान किये गये हैं। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई द्वारा हर वर्ष यह पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इसके पूर्व इस पुरस्कार को पाने वाले श्रेष्ठ युवाओं में प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन टेनडुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, पीटी ऊषा आदि हैं।
मध्य-प्रदेश के गंजबासौदा में जन्मे जगदीप सिंह दाँगी ने कम्प्यूटर के क्षेत्र में हिन्दी के विकास में उल्लेखनीय कार्य किया है। यह पुरस्कार उनके प्रथम हिन्दी सॉफ़्ट्वेयर एक्सप्लोरर आई-ब्राउजर++, प्रखर फ़ॉन्ट परिवर्तक, यूनिदेव, शब्द-अनुवादक, शब्द-ज्ञान आदि सॉफ़्ट्वेयर का विकास किया है। इन्हें पूर्व में भी अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है कंप्यूटर के क्षेत्र में केबिन केयर एविलिटी फ़ाउंडेशन ने जगदीप सिंह दाँगी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार और एक लाख रूपये की राशि के साथ-साथ वर्ष 2008 का मास्टरी अवार्ड प्रदान किया। वे वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवम् प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में वैज्ञानिक/इंजीनियर के पद पर रह कर हिन्दी सॉफ़्ट्वेयर के क्षेत्र में लगे हुए हैं।
Tuesday, January 4, 2011
इंजीनियर जगदीप सिंह दाँगी ‘आउटस्टैन्डिंग यंग पर्सन ऑफ़ इंडिया – 2010’ अवार्ड से सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment