Wednesday, September 22, 2010

कोयंबत्तूर में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 4 अक्तूबर को ....

दक्षिण भारत में हिंदी की स्थिति, गति एवं प्रगति
पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

NATIONAL SEMINAR
on
STATUS, SCOPE AND PROGRESS OF HINDI IN SOUTH INDIA

दि. 4 अक्तूबर, सोमवार 2010 * Date: October 4th, Monday 2010
कोयंबत्तूर * COIMBATORE

संयोजक / ORGANISERS
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर
TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE, COIMBATORE
(गृह मंत्रालय, भारत सरकार / Ministry of Home Affairs, Govt. of India)
एवं / &
डॉ. जी. आर. दामोदरन विज्ञान महाविद्यालय, कोयंबत्तूर
DR. G.R. DAMODARAN COLLEGE OF SCIENCE, COIMBATORE
/ Venue :

आईटी सेमिनार हाल, डॉ. जी. आर. दामोदरन विज्ञान महाविद्यालय, कोयंबत्तूर
GRDIT Seminar Hall, Dr. G.R. Damodaran College of Science, Coimbatore-14

उद्देश्य एवं सहभागिता / Overview & Participation:

भारत के संविधान में राजभाषा, भारतीय जनमानस में राष्ट्रभाषा के रूप में दर्जा प्राप्त हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग दक्षिण भारत में भारत की आज़ादी की पूर्व से ही होता रहा है । दक्षिण के आंध्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल एवं पांडिच्चेरी प्रदेशों में शैक्षिक, सामाजिक, साहित्यिक, आर्थिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक, औद्योगिक, प्रशासनिक क्षेत्रों के अलावा मीडिया एवं फिल्म क्षेत्रों में भी आज हिंदी का विस्तृत प्रचार-प्रसार के आलोक में समग्र स्थिति का जायज़ा लेने के लिए एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संगोष्ठी में सभी क्षेत्रों में संबद्ध अधिकारी, विद्वान, अध्यापक, शोधार्थी, उद्योगपति, साहित्यकार, पत्रकार आदि अपने मौलिक एवं शोधपरक आलेख प्रस्तुत कर सकते हैं ।

विषय / Topic - दक्षिण भारत में हिंदी की स्थिति, गति एवं प्रगति


उप विषय / Sub-topics:

दक्षिण भारत में हिंदी भाषा का प्रचार
दक्षिण भारत में शैक्षिक, प्रशासनिक आदि क्षेत्र में हिंदी की स्थिति
दक्षिण भारत में हिंदी लेखन, साहित्य एवं पत्रकारिता
आंध्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल एवं पोंडिच्चेरी में हिंदी की स्थिति संबंधित अन्य विषय

प्रपत्र प्रस्तुतीकरण के लिए सुझाव / Guidelines for Submission of Papers:

प्रपत्र मैक्रोसॉफ्ट वर्ड (.doc अथवा .docx) फाईल फार्मेट में ई-मेल द्वारा दि.28 सितंबर, 2010 तक tolicseminar@gmail.com तथा nationalhindiseminars@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं।

कंप्यूटर पर यूनिकोड फोंट (मंगल अथवा एरियल यूनिकोड) में अथवा कृतिदेव फांट का प्रयोग करके प्रपत्र तैयार किया जाना चाहिए । शीर्षकों के लिए 14 साइज़ का फांट तथा शेष सामग्री के लिए 12 साइज़ फांट का प्रयोग किया जाए । दो-लाइन स्पेस में चारों ओर कम से कम 1'' मार्जिन सहित तैयार किया जाए और पृष्ठ की एक ही तरफ मुद्रित किया जाए ।
जो ई-मेल द्वारा प्रपत्र नहीं भेज पाते हैं, वे स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा प्रपत्र की मुद्रित प्रति A4 साइज़ में तथा कंप्यूटर पर अक्षरांकित सामग्री की सी.डी. भी भेज सकते हैं। प्रपत्र का शीर्षक एवं सार प्रथम पृष्ठ पर शामिल किया जाए। प्रपत्र को इस क्रम में तैयार किया जाए - शीर्षक, सार, उपशीर्षक, संदर्भ एवं परिशिष्ट । निर्धारित समय तक प्रपत्र की स्वीकृत की सूचना ई-मेल/वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी ।

स्वीकृत प्रपत्र पर कापीराइट तथा आयोजन समिति के द्वारा प्रकाशित किए जानेवाले संकलन में प्रपत्र को संपादित कर प्रकाशित करने का अधिकार संपादक के पास रहेगा।

प्रोजेक्टर की सुविधा / Projector Facility:
यदि आवश्यक हो, महत्वपूर्ण विषयों पर पवरपाइंट प्रस्तुतीकरण के लिए प्रोजेक्टर की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

पंजीकरण / Registration:

प्रपत्र प्रस्तुतकर्ता तथा अन्य सामान्य प्रतिभागियों को भी पंजीकरण फार्म भरकर दि. 28 सितंबर 2010 तक प्रस्तुत करना अपेक्षित है।

शुल्क / Fees:

प्रपत्र प्रस्तुतीकरण एवं प्रतियोगिता के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

मार्गव्यय / Travelling Expenses:

प्रपत्र प्रस्तुतकर्ताओं तथा सामान्य प्रतिभगियों को स्वयं अथवा अपने कार्यालय/संस्थान की ओर से मार्गव्यय की व्यवस्था करनी होगी।

आवास व्यवस्था / Accommodation:

बाहर से पधारनेवाले प्रतिभागी अपने रुकने/आवास की व्यवस्था स्वयं कर लेंगे। कोयंबत्तूर शहर के प्रमुख होटलों की सूची नराकास वेबसाइट (www.toliccbe.blogspot.com) पर उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रपत्र/पंजीकरण फार्म प्रस्तुत करने हेतु पता : / Address for submission of papers:

डॉ. सी. जय शंकर बाबु, सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, डॉ. बालसुदरम रोड, कोयंबत्तूर - 641 018.
दूरभाष:0422-2240225 फैक्स:0422-2240140 मोबाइल:09843508506
ई-मेल:tolicseminar@gmail.com, toliccbe@gmail.com,
nationalhindiseminars@gmail.com,
महत्वपूर्ण तिथि / Important Date :

Last date for submission of Registration Forms along with abstract & final paper: 29 September, 2010.

पंजीकरण प्रपत्र - Registration Form
दक्षिण भारत में हिंदी की स्थिति, गति एवं प्रगति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
National Seminar
on STATUS, SCOPE AND PROGRESS OF HINDI IN SOUTH INDIA
October 4th, Monday 2010

नाम/Name : Prof/Dr/Mr/Ms………………………………………………………..
पदनाम/Designation :……………………………………………………………….
कार्यालय/संस्थान/Office/Institution :………………………………………………
पत्राचार का पता/ Address for correspondence :
……………………………………………………………………………………….
…………………………………………………………………………………………
पिनकोड/Pincode :…………………………….राज्य/State :………………………..
क्या प्रपत्र प्रस्तुत कर रहे हैं - जी, हाँ/जी नहीं@Whether presenting paper? – Yes/No

मोबाईल सं./Mobile No. ई-मेल/E-mail:
फैक्स सं/Fax No. दूरभाष/Telephone No.
CERTIFICATE
I certify that the research paper/article titled …………......................................................… ………………………………............................. is an original work carried out by me. It has not been published / presented elsewhere. In the event of acceptance and publication in the conference proceedings, I agree that its copyright will be automatically transferred to the Seminar Organizing Committee. I have read other details about Seminar.
हस्ताक्षर/ Signature……………………………………… दिनांक/Date …………………………..
पंजीकरण फार्म प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर, 2010
Last date for submission of Registration Form: 28th September 2010.

No comments: