Wednesday, October 14, 2009

एचपीसीएल, गुंतकल डिपो में हिंदी कंप्यूटर कार्यशाला सुसंपन्न



हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, गुंतकल डिपो में दि.12.10.2009 को हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी अधिकारी श्री रामप्रताप जी ने किया । डॉ. एस. बशीर, उप प्रबंधक (राजभाषा) ने कार्यशाला के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रचार-प्रसार हमारा कर्तव्य है । कंप्यूटर के प्रयोग से हिंदी में पत्रचार बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद हिंदी का प्रयोग करते हुए हिंदी से संबंधित सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करें । प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन डॉ. बशीर जी ने किया और इसमें डिपो के अधिकारी श्री रामाराव जी ने सहयोग दिया । व्याख्याता के रूप में डॉ. सी. जय शंकर बाबु को आमंत्रित किया था, जिन्होंने कंप्यूटर पर हिंदी तथा अन्य भाषाओं के लिए उपलब्ध संसाधन, यूनिकोड प्रयोग, मैक्रोसॉफ्ट ऑफीस में हिंदी में शब्द-संसाधन आदि के संबंध में पवरपाइंट प्रस्तुति के साथ व्याख्यान दिया । इस कार्यशाला में दस अधिकारी उपस्थित थे । इन्हें हिंदी में टंकण, ई-मेल भेजने आदि के संबंध में व्यावहारिक सुझाव दिए गए । अंत में डॉ. बशीर जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रतिभागियों को अपेक्षित प्रेरणा अवश्य मिली है, जिसका सुपरिणाम इनके द्वारा कंप्यूटर पर हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में कार्य करने का प्रयास किए जाने के रूप में फलीभूत होगा ।

No comments: