आदरणीय डॉ. सी. जय शंकर बाबू
कृपया मैंने आपके ब्लाग पर आपके बारे में पढा । राष्ट्रभाषा सेवा का आपका कार्य प्रशंसनीय है ।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की 23 व 24 सितंबर 2009 को 'कंप्यूटर एवं हिन्दी' विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है:-
‘कंप्यूटर और हिंदी ‘ विषय पर कार्यशाला
आज देश तथा समाज की प्रगति में कंप्यूटर तथा इंटरनेट की एक महत्वपूर्ण भूमिका है । इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी भाषा में कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग किये जाने को सरल तथा लोकप्रिय बनाना है ताकि हिंदी भाषा का ज्ञान रखने वाले करोड़ों भारतीय लोग कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग सरलता से कर सकें ।
दिनांक तथा कार्यक्रम की अनुसूची ( बुद्धवार, 23 सिंतबर, 2009)
सत्रसमयविवरण
-09.00पंजीकरण
109.30परिचयात्मक व्याख्यान प्रथम (हिन्दी भाषा और कंप्यूटर)
210.30परिचयात्मक व्याख्यान द्वितीय
-11.30जलपान
-12.00उद्घाटन
-01.30भोजन अवकाश
303.00हिंदी सॉफ्टवेयअर, लाभ तथा कमियाँ व सुधार
404.00नये हिंदी सॉफ्टवेयरों का विकास
05.00चाय
दिनांक तथा कार्यक्रम की अनुसूची ( बृहस्पतिवार, 24 सिंतबर, 2009)
सत्रसमयविवरण
-09.30जलपान
510.00ओ.सी.आर
611.00मशीनी अनुवाद
712.00ई-गवर्नेंस, वर्तमान परिदृश्य, भविष्य तथा संभावनायें
-01.00भोजन अवकाश
803.00हिंदी और वैव डिजाइनिंग व ई-मेल आदि
04.00परिचर्चा
-05.00शाम की चाय
सहभागिता;-
भारत (संघ) की राजभाषा हिंदी होने के कारण, संघीय सरकार के सभी संगठनों में, कंप्यूटर पर हिन्दी में कार्य किया जाना कार्यालय कार्य का एक आवश्यक अंग बन गया है साथ ही यह भी निश्चित है कि कंप्यूटर पर हिंदी का प्रयोग बढ़ने से, उन्नति, समृद्धि व ज्ञान के प्रसार की दिशा में अनेक नयी संभावनाएं जन्म ले रहीं हैं । अत: यह कार्यशाला उन सभी लोगों के लिये प्रस्तावित है जो हिंदी में कंप्यूटर-कार्य करते हैं, उसके महत्व को समझते हैं या कंफ्यूटर पर हिंदी के प्रयोग से संबंधित विविध-प्रकार के तकनीकी पक्षों से जुड़े हुये हैं ।
पंजीकरण शुल्क:-कार्यशाला में प्रतिभागिता के लिये 500/- रुपये पंजीकरण शुल्क रखा गया है । विशेषज्ञों के शोध/प्रायोगिक पत्र, जलपान, भोजन और आवास की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जायेगी । रुड़की आने-जाने का व्यय प्रतिभागी को स्वयं वहन करना होगा ।
नामांकन की अंतिम तिथि:- 11 सितंबर, 2009 है ।
कृपया निम्नलिखित सूचना डाक या iitr.hindicell@gmail.com पर ई-मेल द्वारा हिन्दी प्रकोष्ठ आई.आई.टी रुड़की को भेजने का कष्ट करें ।
नाम (स्पष्ट अक्षरों में)----------------------------------------------------------पद-------------------------
संस्था/ संगठन---------------------------------------------------------------------------------------------
डाक का पता----------------------------------------------------------------------------------------------
फोन नं०---------------------------फैक्स नं०-------------------------------------------ई-मेल------------
पंजीकरण शुल्क: रु.500/ - प्रति व्यक्ति , कुलसचिव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के नाम , भारतीय स्टेट बैंक या पंजाब नेशनल बैंक की आई.आई.टी. रुड़की शाखा पर देय बैंक ड्राफ्ट/ कोट बैंक चैक के द्वारा ।
प्रतिभागी की संस्था के सक्षम अधिकारी हस्ताक्षर
के हस्ताक्षर एवं मोहर
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अध्यक्ष:- प्रोफेसर इन्द्रमणि मिश्र, अध्यक्ष हिन्दी प्रकोष्ठ, आई.आई.टी. रुड़की, फोन नं० (01332) 285096(कार्यालय), 285720 (निवास) , मोबाईल 9412025464 ई-मेल iitr.hindicell@gmail.com
संयोजक:- प्रोफेसर आर.सी.मित्तल, गणित विभाग, आई.आई.टी. रुड़की, फोन नं० (01332) 285392(कार्यालय), 285193 (निवास) , मोबाईल 9319912030 ई-मेल rcmmmfma@iitr.ernet.in
कोषाध्यक्ष: डॉ. नागेन्द्र कुमार, प्रभारी हिन्दी प्रकोष्ठ, आई.आई.टी. रुड़की, फोन नं० (01332) 285096(कार्यालय), 28519 (निवास) , मोबाईल ई-मेल iitr.hindicell@gmail.com
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमारा निवेदन है कि इस कार्यशाला में आप स्वंय भाग लें तथा अपनी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अन्य सदस्य संस्थानों को भी भाग लेने हेतु प्रेरित करने की कृपा करें ।
आपके सहयोग हेतु हम आपके आभारी होंगें ।
सादर,
डॉ. नागेन्द्र कुमार
एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी हिन्दी प्रकोष्ठ
आई.आई. टी रुड़की
फोन: 01332-285096