हिंदी शिक्षण में आई.सी.टी. प्रयोग पर दो
दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 19-20 जून को
हिंदी भाषा एवं
साहित्य शिक्षण में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) के प्रयोग के संबंध
में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 19
एवं 20 जून को केरल स्थित एम.ई.एस. अस्माबी कालेज.
पी. वेंबलूर, कोडुंगल्लूर (त्रिश्शूर जिला) में किया
जा रहा है । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के
बृहत अनुसंधान परियोजना के तहत महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है - शिक्षकों में आई.सी.टी. प्रयोग की जागरूकता व
कुशलता विकसित करना । कार्यशाला के संयोजक एवं कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. एम.
रंजित ने यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उच्च स्तर पर हिंदी शिक्षकों
में शिक्षण कार्य में गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता लाने के लिए आई.सी.टी. के प्रयोग
में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस कार्यशाला का संयोजन किया जा रहा है । शिक्षकों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की
चेतना जगाने और उन्हें आई.सी.टी. संसाधनों के प्रयोग व ई-सामग्री के निर्माण की
कुशलता प्रदान करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देना भी कार्यशाला के उद्देश्यों में
शामिल है । इस दो दिवसीय कार्यशाला में
सैद्धांतिक एवं व्याहारिक सत्र भी होंगे ।
सैद्धांतिक सत्रों में शिक्षण में आई.सी.टी. की भूमिका, बहुभाषाई शब्द-संसाधन, आई.सी.टी. के
औजारों का शिक्षण व सीखने में प्रयोग करना, ई-सामग्री
(ई-कंटेट) का निर्माण आदि विषयों की चर्चा होगी ।
ऑनलाइन व आफलाइन में ई-सामग्री का निर्माण, बहुभाषाई
कंप्यूटिंग, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन
शिक्षण, मोबाइल शिक्षण, वेबकास्टिंग
आदि विषयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए प्रायोगिक सत्रों का आयोजन किया
जा रहा है । शिक्षकों द्वारा निर्मित ई-सामग्री का मूल्यांकन भी कार्यशाला के
दौरान किया जाएगा । इस कार्यशाला के
संसाधक के रूप में पांडिच्चेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. सी. जय
शंकर बाबु व एम.ई.एस. अस्माबी कालेज विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे
। ध्यातव्य है कि डॉ. जय शंकर बाबु ने
विगत एक दशक से बहुभाषाई कंप्यूटिंग विषयक डेढ़ हजार से अधिक तकनीकी कार्यशालाओं
का आयोजन कर लाखों प्रतिभागियों में तकनीकी कुशलताएं विकसित की हैं । इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय
स्तर के शिक्षक, शोधार्थी, छात्र
तथा आई.सी.टी. की कुशलताएँ हासिल करने के लिए उत्सुक कोई भी व्यक्ति प्रतिभागिता
कर सकते हैं । प्रतिभागियों के लिए अपेक्षित
व्यवस्था करना सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला में अग्रिम पंजीकरण अनिवार्य है
। कार्यशाला के संबंध में अधिक जानकारी
एवं पंजीकरण के लिए कालेज की वेबसाइट www.mesasmabi.com पर
देखा जा सकता है । अन्य जानकारी के लिए
कार्यशाला संयोजक का ई-मेल ranjutkr@gmail.com या
मोबाइल नं.9387441300 पर संपर्क किया जा सकता है ।