Friday, March 26, 2010

चैन्नै में हिंदी काव्य-गोष्ठी







ओएनजीसी में हिंदी कवि सम्मेलन संपन्न




ऑयल एंड नैचुरल गैस, चेन्‍नै कार्यालय के सम्‍मेलन कक्ष में दिनांक 26 मार्च, 2010 को एक भव्‍य कवि सम्‍मेलन का आयोजन संपन्‍न हुआ । कवि सम्‍मेलन में उपस्थित कवियों का स्‍वागत करते हुए श्री एन मणि, उपमहाप्रबंधक (मा.सं.) ने कहा, ‘‘राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए मनोरंजन तथा प्रेरणा देने वाले कार्यक्रमों की अति आवश्‍यकता है ।’’ कवि सम्‍मेलन में चेन्‍नै शहर के नौ प्रतिष्ठित कवि, ओएनजीसी के बाईस कवि थे इनमें से ग्‍याहर कवि हिंदीतर भाषी थे ।
कवि सम्‍मेलन का संचालन श्री जगदंबा प्रसाद, प्रबंधक (राजभाषा) ने किया तथा धन्‍यवाद श्री वी. रमास्‍वामी, प्रबंधक (मा.सं.) ने दिया ।

सम्मेलन में चेन्‍नै के कवियों की सूची
1- श्री कोमल सिंह चौधरी, उपनिदेशक, हिंदी शिक्षण योजना
2- श्री ए.श्रीनिवासन, हिंदी अधिकारी, दक्षिण रेल
3- श्री पी.आर. वासुदेवन, हिंदी अधिकारी, महालेखाकार का कार्यालय
4- श्री नीरज, व्‍यवसाई, स्‍वतंत्र लेखन
5- डॉ. मधुधवन, प्रोफेसर, स्‍टेलामेरी कॉलेज
6- डॉ.बशीर, प्रबंधक (राजभाषा) हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम
7- सुश्री अर्चना, हिंदुस्‍तान पेट्रोंलियम
8- श्री गिरीश पांडे, आयुक्‍त आयकर,चेन्‍नै
9- डॉ. अशोक कुमार द्विवेदी
10-श्रीमती लता वेंकटेश, आकाशवाणी

ओएनजीसी के हिंदीतर भाषी कवि

1- श्री मधुसूदन पिल्‍लै
2- श्री जयन्‍त कुमार,मिश्रा, पुस्‍तकालयाध्‍यक्ष
3- श्री राधाकृष्‍णन,उपप्रबंधक (मा.सं.)
4-श्रीमती जयंती,वरि. मा.सं.अधिकारी
5- श्री येशुदास,प्रबंधक(मा.सं.)
6.श्री रमास्‍वामी,प्रबंधक(मा.सं.)
7- श्री गोपू,निजी सचिव
8-श्री हेगड़े, अधीक्षण अभियंता(वेधन)
9- श्री इन्‍वशेखरण, निजी सचिव
10- डॉ.एन वी एल एन प्रसाद, प्रबंधक‍(प्रोगागिंग)
11- श्री रमेश, मुख्‍य अभियंता(वेधन)
12- श्रीमती पुष्‍पा राजगोपालन
13-श्रीमती रेमामदनमोहन
ओएनजीसी के हिंदी भाषी कवि
1-श्री भीष्‍म कुमार, मुख्‍य प्रबंधक(आगार)
2- श्री राकेश गोस्‍वामी, मुख्‍य भूभौतिकी विद्
3-श्री एच.सी.धिल्डियाल, मुख्‍य रसायनज्ञ
4-श्री ए.के.सिंह, मुख्‍य भूभौतिकी विद्
5-श्री ए.के.शर्मा, प्रबंधक(औ.सं.)
6- श्री निर्विकार पाठक, मुख्‍य भूभौतिकी विद्
7-श्री जगदम्‍बा प्रसाद, प्रबंधक(राजभाषा)
8-श्री बी.एन.सिंह, मुख्‍य भूभौतिकी विद्
9-श्री आनन्‍द कुमार, प्रबंधक(सुरक्ष)

1 comment:

रावेंद्रकुमार रवि said...

यह सब जानकर एक सुखद अनुभूति हुई!
--
सबको शुभकामनाएँ और बधाई!