तिरुपति श्री बालाजी
- डी. अर्चना, चेन्नै ।
विश्व में सबसे प्रसिद्ध पुण्यक्षेत्र
तिरुपति श्री बालाजी का पवित्र मंदिर
है विश्व में बड़ा मशहूर
श्री वेंकटेश्वर स्वामी के नाम पर
सात पहाड़ियों के ऊपर बसा सप्तगिरि-सुंदर
मनोकामना को पूरा करनेवाला करुणा सागर
अवतार है भगवान विष्णु का
मंदिर है यह दो हजार वर्ष पुराना
भक्त दैव दर्शन केलिए रहते हैं आतुर
कांति से प्रदीप्त मुखारविंद का दर्शन करने
मन के क्लेश सब दूर करने
क्षण भर में देखकर
श्री वेंकटेश्वर स्वामी की दिव्य प्रतिमा
हाथों में चक्र व शंख से है शोभायमान
भक्तों द्वारा, द्वार पर स्थित वेदी से
प्रभू की पूजा ‘दिव्य – अर्चना’ की जाती है
सबसे धनी इस देवालय की संपत्ति
जन कल्याण केलिए व्यय की जाती
तिरुमला पहाड़ियों के नीचे स्थित है
तिरुपति नगर में कोंदड रामस्वामी पूजनीय
गोविंदराज पेरुमाल मंदिर दर्शनीय
कपिल तीर्थम रमणीय
हर भक्त को प्राप्त हो इनका दर्शन
सब करले धन्य अपना जीवन ।
No comments:
Post a Comment