Thursday, December 4, 2008

श्रद्धांजलि




राजभाषा की सेवा में शहीद हुए राजीव सारस्वत ...



राजीव ओमप्रकाश सारस्वत युग मानस के पाठकों के लिए राजीव सारस्वत के नाम से परिचित हैं । राज हाल ही मुंबई में ताज होटल में आतंकी हमलों के दौरान स्वर्गस्त हुए हैं । यह विडंबनात्मक घटना के दौरान वे राजभाषा सेवा के कार्य में ही लगे हुए थे । संसदीय राजभाषा समिति के दौरे के क्रम में आतंकी हादसे के दिन वे मुंबई के ताज होटल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन के नियंत्रण-कक्ष में अपने दायित्व निभा रहे थे । सहृदयी कवि एवं विशिष्ट साहित्यिक कर्मी राजीव सारस्वत का निधन हम सबके लिए अत्यंत दुःखद घटना है । इन दुःखद क्षणों में हम सब उनके शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं । राजीव आपके साहित्यिक साधना सारस्वत को हमें सदा याद करेंगे । ईश्वर आपको असीम शांति प्रदान करें । - डॉ. सी. जय शंकर बाबु



स्‍वर्गीय राजीव को श्रद्वांजलि


- डा.एस.बशीर,चेन्नै


राजीव तुम सदा अमर हो
ओम शब्‍द से वर्चस्व सज़ा कर
प्रकाश फैलाया था सभी ओर
सारस्वत कार्यों से उज़ागर
कीर्ती प्रतिष्ठा को गरिमा प्रदान कर
पुण्यात्मा बन क्षितिज़ में विलीन
कोलाहल से दूर होकर
शांति यात्रा पर चल बसे
मिले अगणित धैर्य परिजनों को
आपके उसूल, उन्हें मिसाल बने
जीवन सदा सरताज़ रहें।


सक्रिय साहित्यकार राजीव सारस्वत की एक कविता युग मानस में यहाँ प्रकाशित हुई है और उनके विचार यहाँ प्रकाशित हुए हैं


राजीव सारस्वत जी के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करने के लिए इच्छुक मित्र Comments में अपने विचार शामिल कर सकते हैं । अथवा यहाँ लिख सकते हैं । आपके विचार युग मानस में तत्काल प्रकाशित हो जाएंगे । Friends of Rajeev Saaraswat may express their condolences here or may send by e-mail to yugmanas@gmail.com. Their views will be published in Yug Manas. - सं.

No comments:

Post a Comment