तिरुपति श्रीवेंकटेश्वर भक्ति (टी.वी.) चैनल में डॉ. सी. जय शंकर बाबु का हिंदी में व्याख्यान
तिरुमला-तिरुपति श्री वेंकटेश्वर स्वामी (श्री बालाजी) की सहधर्मिनी श्री पद्मावती देवी का तिरुचानूर (तिरुपति से 5 कि.मी. दूर स्थित) स्थित मंदिर में कार्तीक ब्रह्मोत्सव धूम-धाम से सुसंपन्न हो रहे हैं । देवी पद्मावती मंदिर में संपन्न होने वाले वार्षिक उत्सवों में अत्यंत महत्वपूर्ण उत्सव है, कार्तीक ब्रह्मोत्सव । शास्त्रों के उल्लेख के अनुसार भगवान श्री महाविष्णु की हृदयेश्वरी महालक्ष्मी कवियुग में देवी पद्मावती के रूप में कार्तीक पंचमी, शुक्रवार उत्तराषाड नक्षत्र की शुभवेला तिरुचार स्थित पद्म सरोवर में स्वर्ण कमल से आविर्भूत हुई थी । इसलिए इस क्षेत्र में कार्तीक ब्रह्मोत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है । नौ दिन के इस उत्सव में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं । इस वर्ष 24 नवंबर, 2008 से 2 दिसंबर, 2008 तक संपन्न होनेवाले श्री पद्मावती देवी कार्तीक ब्रह्मोत्सव का सीधा प्रसारण श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (तिरुमला तरुपति देवस्थानम का अधिकारिक टी.वी. चैनल) में किया जा रहा है । इसमें दक्षिण की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी व्याख्यान की व्यवस्था की गई है ।
आज दि.30 नवंबर, 2008 रविवार को सुबह सूर्य वाहन और शाम 8 बजे से चंद्रप्रभा वाहन में श्री पद्मावती देवी की परिक्रमा होगी । कल (1 दिसंबर, 2008 सोमवार) सबसे महत्वपूर्ण उत्सव - रथोत्सव होगा । इन दोनों अवसरों पर श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल के सीधे प्रसारणों में हिंदी में व्याख्यान देंगे युग मानस के संपादक डॉ. सी. जय शंकर बाबु । इनके साथ सह व्याख्यानदाताओं के रूप में डॉ. पुट्टपर्ति नागपद्मिनी और डॉ. वाई.वी.एन. राव भी शामिल होंगे ।
The flow of Bhakti channel and content on Padmavati is informative for not Hindus. Holy blessings make the mankind to lead peaceful life. Best of luck to all religions to lead prosperity, kindness and integrity.
ReplyDelete