गूगुल अनुवाद सेवा के अंतर्गत www.google.com/translate पर कई भाषाओं के बीच अनुवाद की सुविधा जो मिल रही है, उसमें एक नई सुविधा के रूप में पर्यायवाची शब्द भी जुड़ गए हैं । जिस शब्द का अनुवाद हम देखते हैं उसके अनुवाद के साथ-साथ उसके कई पर्याय समानार्थी शब्द और उनके अंग्रेजी अर्थ भी शामिल किए गए हैं । यह सुविधा अनुवाद कार्य में बहुत उपयोगी है । शब्दकोष खोजे बिना अधिकांश शब्दों के सही अर्थ और शब्दों के सही विकल्प दे पाना इस सुविधा की वजह से अनुवादकों संभव होगा ।
- डॉ. सी. जय शंकर बाबु
बढिया जानकारी
ReplyDelete