भारतीय भाषाओं में सामाजिक सद्भावना की अभिव्यक्ति विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
दि.10 मई, 2012 को हिंदी विभाग, पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय भाषाओं में सामाजिक सद्भावना की अभिव्यक्ति विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय, पुदुच्चेरी में किया जा रहा है ।
संगोष्ठी में औराद शाहजनी, लातूर जिला, महाराष्ट्र से 25 छात्राएँ और उनके अध्यापकगण भी पधार रहे हैं, जिनसे विचार-विमर्श के लिए एक सत्र रखा गया है, जिसमें महाराष्ट्र में सद्भावना की परंपरा के आकलन का करने का अवसर मिलेगा ।
प्रतिभागी भारतीय भाषा के साहित्य में सामाजिक सद्भावना की अभिव्यक्ति का विवेचना अथवा किसी कालावधि के साहित्य अथवा किसी रचनाकार द्वारा या कृति में सामाजिक सद्भवना की अभिव्यक्ति के संबंध में प्रपत्र प्रस्तुत कर सकते हैं ।
इच्छुक प्रतिभागी professorbabuji@gmail.com पर अपना परिचय एवं प्रपत्र दि.25 अप्रैल, 2012 तक भेज सकते हैं ।
bahut achche prayaas hai shubh ho
ReplyDelete