Thursday, February 2, 2012

दोहा सलिला:


दोहा संग मुहावरा

संजीव 'सलिल'

*

दोहा संग मुहावरा, दे अभिनव आनंद.

'गूंगे का गुड़' जानिए, पढ़िये-गुनिये छंद.१.

*

हैं वाक्यांश मुहावरे, जिनका अमित प्रभाव.

'सिर धुनते' हैं नासमझ, समझ न पाते भाव.२.

*

'अपना उल्लू कर रहे, सीधा' नेता आज.

दें आश्वासन झूठ नित, तनिक न आती लाज.३.

*

'पत्थर पड़ना अकल पर', आज हुआ चरितार्थ.

प्रतिनिधि जन को छल रहे, भुला रहे फलितार्थ.४.

*

'अंधे की लाठी' सलिलो, हैं मजदूर-किसान.

जिनके श्रम से हो सका भारत देश महान.५.

*

कवि-कविता ही बन सके, 'अंधियारे में ज्योत'

आपद बेला में सकें, साहस-हिम्मत न्योत.६.

*

राजनीति में 'अकल का, चकराना' है आम.

दक्षिण के सुर में 'सलिल', बोल रहा है वाम.७.

*

'अलग-अलग खिचडी पका', हारे दिग्गज वीर.

बतलाता इतिहास सच, समझ सकें मतिधीर.८.

*

जो संसद में बैठकर, 'उगल रहा अंगार'

वह बीबी से कह रहा, माफ़ करो सरकार.९.

*

लोकपाल के नाम पर, 'अगर-मगर कर मौन'.

सारे नेता हो गए, आगे आए कौन?१०?

*

'अंग-अंग ढीला हुआ', तनिक न फिर भी चैन.

प्रिय-दर्शन पाये बिना आकुल-व्याकुल नैन.११.

*****



No comments:

Post a Comment