Wednesday, July 27, 2011

ग़ज़ल एक ... (कविता)


ग़ज़ल एक ...


डॉ.बशीर/Dr.S.Basheer

प्रबंधक राजभाषा/Manager (OL)

एचपीसीएल, चेन्‍नै/HPCL, Chennai

इश्‍क का इख्तियार

महबूबा का प्‍यार

जिगर का यार

माँ का दुलार

ग़ज़ल एक ...

सागर की लहर

प्रेमियों का तपती दुपहर श्रुंगार

दुल्‍हन का शिंगार

ग़ज़ल एक ...

तन-मन की बिजली

खिल खिलाती यौवन की कली

लुभाती रंग रंगों की होली

कसमसाती मादकता भरी मधु की प्‍याली

ग़ज़ल एक ...

क्रांति वीरों की झंकार

प्‍यासों की पुकार

शायरों का हुंकार

दुश्‍मनों पर प्रहार

ग़ज़ल एक ...

गालिब की दास्‍तान

इक़बाल का कर्मान

फैज़ का अरमान

मीर की शान

ग़ज़ल एक ...

जयशंकर प्रसाद की कामायनी

दिनकर की ऊर्वशी

पंत की पल्‍लवी

निराला की संध्‍या सुंदरी

No comments:

Post a Comment