Sunday, June 26, 2011

सुरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति समारोह, 2011


सुरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति समारोह, 2011


आधुनिक भारतीय पत्रकारिता के महानायक सुरेंद्र प्रताप सिंह यानी एस.पी. की 14वीं बरसी पर उन्हें याद करते हुए दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान कॉरपोरेट मीडिया से बाहर, मास मीडिया के जो महत्वपूर्ण प्रयोग हो रहे हैं, उस बारे में बातचीत की जाएगी। आप जरूर आएं।


विषय : वैकल्पिक मीडिया की संभावनाएं


वक्ता: अचला शर्मा- बीबीसी से पुराना रिश्ता रहा


आनंद स्वरूप वर्मा- फिल्मकार और संपादक, ‘समकालीन तीसरी दुनिया’


जगदीश यादव- फोटो संपादक, इन दिनों वाल-न्यूजपेपर के कुछ अनूठे प्रयोग कर रहे हैं


आशीष भारद्वाज- न्यू मीडिया की संभावनाओं को लेकर सशंकित हैं


संचालन और बीज वक्तव्यः डॉ. आनंद प्रधान- मीडिया विश्लेषक


स्थान – अमलतास हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली

तारीख- 27 जून, 2011
समय- शाम 6.30 बजे


आयोजक- मीडियाखबर डॉट कॉम
संपर्क- pushkar19@gmail.com, 9999177575

No comments:

Post a Comment