Saturday, June 27, 2009

हिंदुस्तान पेट्रोलियम चेन्नै प्रशिक्षण एवं प्रयोग केंद्र में हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण संपन्न



कंप्यूटर के प्रयोग से हिंदी कार्यान्वयन में विकास संभव– श्री अजोय कुमार राज



हिंदुस्तान पेट्रोलियम चेन्नै प्रशिक्षण एवं प्रयोग केंद्र में दि.27.6.2009 को हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन के अवसर पर चेन्नै रिटेल कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री अजोय कुमार राज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कंप्यूटर के प्रयोग से हिंदी कार्यान्वयन में विकास संभव होगा । कंप्यूटर के प्रयोग से हिंदी में पत्रचार बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण के बाद हिंदी का प्रयोग करते हुए हिंदी से संबंधित सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करें । प्रशिक्षण एवं प्रयोग केंद्र की प्रभारी श्रीमती शुभा मुत्तुरामन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बूंद-बूंद से सागर बनता है वैसे ही आप सबके लिखे एक-एक अक्षर से हिंदी का विकास होगा । उन्होंने उम्मीद जताया कि इस प्रशिक्षण से सभी प्रतिभागियों को काफी फायदा होगा । कंप्यूटर में हिंदी प्रयोग की कुशलता हासिल करके राजभाषा कार्यान्वयन में प्रयोग किया जाए । हिंदुस्तान पेट्रोलियम के दक्षिणांचल के वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉ. बशीर ने कंप्यूटर प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक कार्याक्रम तथा नकद पुरस्कार योजनाओं के संबंध में भी विस्तार से बताया । प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने कंप्यूटर में भारतीय भाषाओं के लिए यूनिकोड का प्रयोग, मैक्रोसॉफ्ट ऑफीस में हिंदी में शब्द-संसाधन के संबंध में पवरपाइंट प्रस्तुति के साथ व्याख्यान दिया । इस कार्यशाला में दस अधिकारी उपस्थित थे । इन्हें हिंदी में टंकण, ई-मेल भेजने आदि के संबंध में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया । समन्वयक श्रीमती कामश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

No comments:

Post a Comment