Friday, August 21, 2015

दिनेश कुमार माली की अद्यतन अनूदित पुस्तक “अपना अपना कुरुक्षेत्र” का बैंगलुरु में विमोचन

दिनेश कुमार माली की अद्यतन अनूदित पुस्तक 
“अपना अपना कुरुक्षेत्र” का बैंगलूरु में विमोचन 
पुस्तक विमोचन के दृश्य

दिनेश माली जी संबोधित करते हुए

भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा बैंगलुरु की होटल ललित अशोक में नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन के सौजन्य से आयोजित प्रथम राजभाषा सम्मेलन के भव्य आयोजन में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड,लिंगराज क्षेत्र के राजभाषा अधिकारी श्री दिनेश कुमार माली द्वारा ओड़िया भाषा के प्रख्यात लेखक स्वर्गीय जगदीश मोहंती के उपन्यास(निज निज पानीपत)का हिन्दी अनुवाद “अपना-अपना कुरुक्षेत्र” का लोकार्पण कोल सचिव श्री अनिल स्वरूप व नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध श्री बी.सुरेन्द्र मोहन के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर कोल इंडिया की आठ अनुषंगी कंपनियों एमसीएल,एसईसीएल,बीसीसीएल,ईसीएल,सीसीएल, डबल्यूसीएल,एनसीएल,सीएमपीडीआई के शताधिक साहित्यकार,राजभाषा अधिकारी,निदेशकों समेत देश के प्रतिष्ठित भाषाविद उपस्थित थे। ज्ञात हो, श्री दिनेश कुमार माली की अब तक 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा देश-विदेश की विभिन्न साहित्यिक संस्था द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। एमसीएल में साहित्यकारों को प्रोत्साहित तथा प्रेरित करने के लिए कंपनी के मुखिया अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक,श्री अनिमेष नन्दन सहाय का आशीर्वाद हर समय बना रहता है। इस अवसर पर काव्य-पाठ का भी आयोजन किया गया था।

No comments:

Post a Comment