केरल के वयोवृद्ध हिंदी सेवी, सेवा-निवृत्ति के बाद भी सक्रिय हिंदी शिक्षक कोडुंगल्लूर के श्री क्लेमेन जी को प्रतिष्ठित एम.ई.एस. अस्माबी कालेज, पी.वेंबलूर, कोडुंगल्लूर के हिंदी विभाग की ओर से वर्ष 2014 के लिए हिंदी सेवी सम्मान से विभूषित किया । चित्र में एम.ई.एस. अस्माबी कालेज के प्राचार्य प्रो.अजीम्स पी. मोहम्मद से पुरस्कार ग्रहण करते दर्शित हैं श्री क्लेमेन जी । साथ में (दाएं तरफ़) हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. एम. रंजित दर्शित हैं ।
No comments:
Post a Comment