Thursday, November 21, 2013

ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति सभा

ओमप्रकाश वाल्लीकि
फोटो - बी.बी.सी. हिंदी वेबजाल से साभार

ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति सभा

दलित साहित्य कला केन्द्र, प्रगतिशील लेखक संघ, एवं जन संस्कृति मंच, के संयुक्त तत्वावधान में 
हिंदी दलित साहित्य के जाने माने वरिष्ठ रचनाकार ओमप्रकाश वाल्मीकि की स्मृति में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है । 
आप स्मृति सभा में सादर आमंत्रित हैं ।
आपसे अनुरोध है कि अपने मित्रों सहित इस सभा में शिरकत करें और अपनी उपस्थिति से अपने प्रिय रचनाकार को श्रद्धांजलि अर्पित करें ।

दिनांक : 24 नवंबर 2013, रविवार

समय : शाम 3:30 बजे

स्थान : 
कमेटी रूम, SSS-1, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली


भवदीय :
                       विमल थोरात,  दलित साहित्य कला केन्द्र
      प्रणय कृष्ण, जन संस्कृति मंच
अली जावेद, प्रगतिशील लेखक संघ

संपर्क : 9811807522, 9811135667, 9415637908, 986857154

No comments:

Post a Comment