संजय द्विवेदी को प्रवक्ता सम्मान
भोपाल,23 अक्टूबर। देश की महत्वपूर्ण वेबसाइट प्रवक्ता डाट काम (http://www.pravakta.com/) के पांच साल पूरे होने पर कांस्टीट्यूशन क्लब, दिल्ली के स्पीकर हाल में आयोजित समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष संजय द्विवेदी को ‘प्रवक्ता सम्मान-2013’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें न्यू मीडिया के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान के लिए दिया गया है। प्रख्यात पत्रकार श्री राहुल देव ने संजय द्विवेदी को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, जगदीश उपासने, जयदीप कार्णिक सहित अनेक महत्वपूर्ण पत्रकार, साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे। संजय द्विवेदी पिछले 20 वर्षों में पत्रकारिता, लेखन, संपादन और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए है। वे ‘मीडिया विमर्श’ पत्रिका के कार्यकारी संपादक भी हैं।
जानकर हर्ष हुआ ।
ReplyDelete