Tuesday, January 22, 2013

जस्टिस बशीर अहमद महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय हिंदी कार्यशाला सुसंपन्न

जस्टिस बशीर अहमद महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय हिंदी कार्यशाला सुसंपन्न



दिनांक 22.1.2013  को  जस्टिस बशीर अहमद महिला महाविद्यालय, चेन्नै के तत्वाधान में हिन्दी विभाग की ओर से प्रिंसिपल डा.नाशीन दाऊद  के निदेशन में राजभाषा हिन्दी का स्वरूप विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ ।  मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दस्तगीर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष, श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति (आन्ध्र प्रेदेश) और प्रमुख वक्ता के रूप में  डॉ. डी. सैयद रहमत्तुल्ला, सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष, मद्रास विश्वविद्यालय तथा  डॉ. अन्नपूर्णा, सहयोगी प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्षा, मद्रास विश्वविद्यालय उपस्थित थे । जस्टिस बशीर अहमद महिला महाविद्यालय हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. नजिम परवीन  ने सभी स्वागत किया ।  
 
इस राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ. दस्तगीर, डॉ. डी. सैयद रहमत्तुल्ला, डॉ. अन्नपूर्णा और अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहयोगी प्रोफ़ेसर  डॉ. शाहुल हमीद ने व्याख्यान दिए ।
 
द्वितीय सत्र डॉ. सी. जय शंकर बाबु, सहायक प्रोफेसर, पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय, पुदुच्चेरी और डॉ. रोहिनी पांडियन, सहायक प्रोफेसर, दि अमेरिकन महाविद्यालय, मदुरै ने व्याख्यान दिए ।  डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने भारतीय भाषाई कंप्यूटिंग के लिए उपलब्ध संसाधनों के संबंध में पवरपाइंट प्रस्तुति के साथ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया । समापन समारोह   में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.  बशीर, प्रबंधक –राजभाषा, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, चेन्नै उपस्थित थे ।

विभिन्न कॉलेजों के अध्यापक और छात्राएँ इस राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुई थी ।               

No comments:

Post a Comment