Wednesday, June 20, 2012

श्यामल सुमन की दो ग़ज़ले

अनुभूति


कभी जिन्दगी ने मचलना सिखाया

मिली ठोकरें तो सम्भलना सिखाया



जीना सम्भलकर कठिन जिन्दगी में

उलझ भी गए तो निकलना सिखाया



रंगों की महफिल है ये जिन्दगी भी

गिरगिट के जैसे बदलना सिखाया



सबकी खुशी में खुशी जिन्दगी की

खुद की खुशी में बहलना सिखाया



बहुत दूर मिल के भी क्यों जिन्दगी में

सुमन फिर भ्रमर को टहलना सिखाया



बेबसी


बात गीता की आकर सुनाते रहे

आईना से वो खुद को बचाते रहे



बनते रावण के पुतले हरएक साल में

फिर जलाने को रावण बुलाते रहे



मिल्कियत रौशनी की उन्हें अब मिली

जा के घर घर जो दीपक बुझाते रहे



मैं तड़पता रहा दर्द किसने दिया

बन के अपना वही मुस्कुराते रहे



उँगलियाँ थाम कर के चलाया जिसे

आज मुझको वो चलना सिखाते रहे



गर कहूँ सच तो कीमत चुकानी पड़े

न कहूँ तो सदा कसमसाते रहे



बेबसी क्या सुमन की जरा सोचना

टूटने पर भी खुशबू लुटाते रहे

1 comment:

  1. bebasee aur anubhooty mey zindagee ka nicod hai subh mangal

    ReplyDelete