Friday, February 24, 2012

बस्ती में साहित्यकारों का सम्मान


__________________

निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान की पहल

__________________________

निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान बस्ती (उत्तर प्रदेश ) के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग ने सूचित किया हैं कि आगामी २८ मार्च को एक भव्य सारस्वत सम्मान का आयोजन किया जा रहा हैं l जिसमे देश के अनेक प्रान्तों के साहित्य सर्जक भाग लेंगे l इस अवसर पर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बालशौरी रेड्डी (चेन्नई ),श्री अजय कुमार गुप्ता (सम्पादक गगनांचल ) ,दिल्ली एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र परदेसी (लखनऊ ) को निराला शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा l सम्मान स्वरुप इन्हें स्मृति चिन्ह ,शाल एवं इक्कावन सौ (५१००.०० ) रूपये की राशि भेट किया जाएगा तथा डॉ.कंचन शर्मा (इम्फाल),डॉ.सकीना अख्तर , (श्रीनगर ),डॉ.रीता सिंह 'सर्जना '(तेजपुर ,असम) एवं डॉ. रतिलाल शाहीन (मुंबई ) कोआशीर्वाद (कहानी) निराला सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा l सम्मान स्वरुप इन्हें स्मृति चिन्ह,शाल एवं ग्यारह सौ रूपये की नगद राशि भेट किया जाएगा l

No comments:

Post a Comment