Wednesday, February 8, 2012

कहानी हेतु यश पुरस्कार -2012



यश पब्लिकेशंस, दिल्ली द्वारा साहित्यिक लेखन और प्रकाशन को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2012 से यश पुरस्कार की शुरुआत की है । यह सम्मान प्रत्येक वर्ष एक विधा की सर्वश्रेष्ठ पांडुलिपि को प्रदान किया जायेगा । इस वर्ष की कहानी विधा के लिए कहानीकार...ों से उनकी पांडुलिपि प्रविष्टि के रूप में आमंत्रित हैं । इस पुरस्कार की घोषणा 30 मई, 2012 को की जायेगी ।



नियम -

1. कहानियों की पांडुलिपि अधिकतम 150 पृष्ठों की हो ।

2. ये कहानी प्रकाशित/अप्रकाशित हो सकती हैं किन्तु कहानीकार के किसी भी संग्रह में इसके पूर्व प्रकाशित ना हों ।

3. इस प्रतियोगिता में 50 वर्ष से कम उम्र के कहानीकार ही भाग ले सकते हैं ।

4. प्रविष्टि के साथ लेखक का बायोडेटा औऱ रंगीन छायाचित्र (पासपोर्ट साईज) भेजना होगा ।

5. प्रतिभागी चाहें तो कहानी के अंत में प्रकाशन का संदर्भ दे सकते हैं ।

6. प्रतिभागी/प्रशंसक/अपनी प्रविष्टि 30 अप्रैल, 2012 के पूर्व संयोजक, यश पुरस्कार, यश पब्लिकेंशंस, 1/10753, गली नं-3, सुभाष पार्क, नवीन शाहदरा, कीर्ति मंदिर के समीप, दिल्ली-110031, मो.9899938522 के पते पर भेज सकते हैं ।



पुरस्कार विवरण-

1. पुरस्कृत कहानीकार को 11,000 रुपये, सम्मान पत्र, प्रतीक-मंजूषा आदि से दिल्ली या अन्यत्र एक विशिष्ट समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा ।

2. समारोह के पूर्व पुरस्कृत पांडुलिपि का प्रकाशन भी किया जायेगा । जिसकी 25 प्रतियाँ पुरस्कृत कथाकार को दिया जायेगा ।

3. प्रकाशित कृति का कॉरीराईट कथाकार के पास ही रहेगा । किन्तु वह इस संग्रह का अन्य संस्करण अन्यत्र प्रकाशित नहीं करेगा । प्रतिवर्ष संबंधित पुरस्कृत कथाकार को अनुबंधित रायल्टी भी प्रदान की जायेगी ।



चयन समिति-

इस वर्ष कहानी पर केंद्रित यश पुरस्कार-2012 के लिए योग्य कथाकार के चयन के लिए निम्नांकित सदस्यों से समिति का गठन किया गया है-

1. डॉ. गंगा प्रसाद विमल, दिल्ली

2. श्री नंद भारद्वाज, जयपुर

3. श्री विश्वरंजन, रायपुर

4. डॉ. रणजीत साहा, दिल्ली

5. जयप्रकाश मानस, रायपुर (समन्यवक)



राहुल शर्मा/शांति स्वरूप शर्मा

यश पब्लिकेशंस, दिल्ली

मो.9899938522

No comments:

Post a Comment