Tuesday, October 18, 2011

दिनेश कुमार माली सम्मानित

अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी, मदुरै में राजभाषा अधिकारी दिनेश कुमार माली सम्मानित




मदुरै के होटल जरमानस में आयोजित दिनांक 12.10.2011 से 14.10.2011 तक अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी के अवसर पर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार माली को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान तथा साहित्य सृजन में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए भारतीय राजभाषा विकास संस्थान, देहरादून की ओर से सम्मानित किया गया । इस संगोष्ठी में देश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक संस्थानों जैसे केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संस्थान ,पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड,भारतीय समवेत औषध संस्थान, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन, पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, ड्रेजिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, कॉल इंडिया की अनुषंगी कंपनियाँ –भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड, नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के सौ से ज्यादा अधिकारी उपस्थित थे । समापन समारोह के अवसर पर महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय,वर्धा के भूतपूर्व कुलपति प्रो॰जी॰ गोपीनाथन,केरल विश्वविद्यालय,तिरुवनतपुरम के पूर्व प्रोफेसर एवं डीन डॉ॰वी॰पी॰मुहम्मद कुंज मेत्तर, सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान के पूर्व प्रोफेसर विजय कुलश्रेष्ठ , मैसूर विश्वविद्यालय कर्नाटक के पूर्व प्राध्यापक डॉ॰तिप्पेस्वामी,दामोदर घाटी निगम के सचिव श्री उमेश कुमार ,स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ,भिलाई के कार्यकारी निदेशक श्री आर॰के॰नुरुला तथा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के भूतपूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक श्री रामजी उपाध्याय मंचासीन थे । तालचेर कोलफील्ड्स के लिंगराज क्षेत्र में कार्यरत दिनेश कुमार माली ,वरिष्ठ प्रबन्धक (खनन) ,जो कि लिंगराज क्षेत्र के नामित राजभाषा अधिकारी भी है, को तकनीकी विषयों में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग और प्रसार के लिए “विशेष राजभाषा विशिष्टता सम्मान” से सम्मानित किया गया । साथ ही साथ , उनकी ओडिया से हिन्दी में अनूदित कृतियों ‘पक्षीवास’,’सरोजिनी साहू की श्रेष्ठ कहानियाँ’,’ओडिया-भाषा की प्रतिनिधि कवितायें’एवं ‘बंद-कमरा’ से हिन्दी साहित्य में सराहनीय योगदान तथा संगोष्ठी में उनके आलेख “हिंदीतर क्षेत्र में राजभाषा के उन्नयन के तरीकों की समीक्षा” के प्रस्तुतीकरण पर “राजभाषा विशिष्टता सम्मान”से सम्मानित किया गया । उन्हें इस अवसर पर शील्ड एवं प्रशस्ति –पत्र प्रदान किया गया ।
(प्रस्तुति - अल्का एम.एस.)

No comments:

Post a Comment