Tuesday, October 11, 2011

रोचक चर्चा : कौन परिंदा?, कौन परिंदी??...




कौन परिंदा?, कौन परिंदी??...

-विजय कौशल, संजीव 'सलिल'


*


कौन परिंदा?, कौन परिंदी? मेरे मन में उठा सवाल.






किससे पूछूं?, कौन बताये? सबने दिया प्रश्न यह टाल..


मदद करी तस्वीर ने मेरी,बिन बूझे हल हुई पहेली.


देख आप भी जान जाइये, कौन सहेला?, कौन सहेली??..


करी कैमरे ने हल मुश्किल, देता चित्र जवाब.


कौन परिंदा?, कौन परिंदी??, लेवें जान जनाब..

 
*
अनथक श्रम बिन रुके नसीहत, जो दे वही परिन्दी.



मुँह फेरे सुन रहा अचाहे, अंगरेजी या हिन्दी..


बेबस हुआ परिंदा उसकी पीर नहीं अनजानी,.


'सलिल' ज़माने से घर-घर की यह ही रही कहानी..

1 comment: