Saturday, August 27, 2011

अन्ना तेरी जय हो ....

-नन्द लाल भारती

जन लोक पाल बिल पास हुआ
अन्ना का सफल हुआ त्याग
जय हो अन्ना तेरी जय हो ....
तू अन्ना मैं अन्ना देश अन्ना
अन्ना तेरी जीत मेरी जीत
आम आदमी और देश की जीत
जय हो अन्ना तेरी जय हो ....
जन लोक बिल बहुमत से पास
आम आदमी को मिलेगा हक़
बना है विश्वास
जय हो अन्ना तेरी जय हो ....
अन्ना तू चन्दन वन
शिव समान
तिल-तिल जल कर
बढ़ा दिया
संविधान लोक तंत्र का स्वाभिमान
जय हो अन्ना तेरी जय हो ....
भ्रष्टाचार ,जातिवाद ,शोषण
घुसखोरी पर कसे लगाम
अन्ना अभिन्दन ,वंदन
जग करे सलाम
जय हो अन्ना तेरी जय हो ....
जय जय जय हो
अन्ना की जय हो
संविधान की जय लोकतंत्र की जय
युवा तेरी विजय
आम जन की जय
जय-जय जय हो अन्ना तेरी जय हो ....

/ २८.०८.२०११

1 comment:

  1. बहुत ही अच्छी रचना। बधाई।
    इस विषयक मेरी कविताओं को देखने के लिए मेरे ब्लाग पर आइए।
    www.mdqamar.blogspot.com

    ReplyDelete