Saturday, July 30, 2011

कविता - शाहरूख खान



शाहरूख खान

-मुहम्‍मद सादिक़/Md.Sadiq


मैं भारत की शान हूँ

चाहतों की जान हूँ

अपने फैन का अभिमान हूँ
फिल्‍म युग में मान सम्‍मान हूँ
मैं आधुनिक डान हूँ
मुंबई नगरीय में सोने की खान हूँ

मैं दिल्ली का प्‍यारा
हंसी-खुशियों का दुल्‍हारा
अदाकारी में बड़ा न्‍यारा
धड़कते दिलों का सहारा
मैं फिल्‍म नगर का आन हूँ
मैं शाहरूख खान हूँ

मैं देश में ओम शांति ओम लाया
मैं टेररिस्‍ट नहीं
मैं नेम इस खान कहलाया
बाल बच्‍चों का दिल बहलाया
हर पीढ़ी की जान हूँ

दुनिया में सुपर स्‍टार
शाहरूख खान कहलाया

2 comments:

  1. shahruk par jo bhi likhenge, vah kavita ban jayega. ve hain hi aise. fir bhi kavita hi likhne ki koshish keejiye. aap likh lenge. jo likhen, use thoda aur parimarjit keejiye.

    ReplyDelete