Sunday, May 8, 2011

कविता - हमारा भारत महान



हमारा भारत महान







-एमडी. सादिक, चेन्नै




-हमसब भारतवासी एक हैं
मा-माता, गोमाता पूजनीय है
रा-राष्ट्रगीत का सम्मान करते





भा-भारत को विज्ञान में सर्वोपरि बनाते
-रखते कदम विकास की ओर
-तन, मन, धन को अर्पण करते
दे-देशभक्ति का मिसाल बताते सबको
-शक्ति का संचार करते हर क्षेत्र में




-मज़बूत इरादों के सपने सजाते
हा-हाथ से हाथ मिलकर आगे बढ़ते
-न कोई छोटा, न बड़ा, हम सब एक हैं नारा सुनाते
हमारा भारत देश महान

No comments:

Post a Comment