Tuesday, September 28, 2010

ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी में हिंदी पखवाड़ा संपन्न




दि ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, कोयंबत्तूर में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन दि.14 सितंबर से 28 सितंबर तक किया गया । हिंदी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दि.28 सितंबर 2010 को कार्यालय परिसर में किया गया । समारोह की अध्यक्षता कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. एम. जॉनसन ने की । प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रवीन कुमार द्वारा प्रार्थना एवं अतिथियों के स्वागत के बाद डॉ. जानसन जी ने समारोह को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि कार्यालय के कार्यों में मूल टिप्पण व पत्राचार को बढ़ावा देकर हमें वार्षिक कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं । हिंदी प्रयोग का यह क्रम सिर्फ पखवाड़े के दौरान तक ही सीमित न रहकर इसे वर्ष पर्यंत तक अनवरत चलना चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. सी. गोपी शंकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति कार्यान्वयन करना हमारा दायित्व है ।

समारोह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सी. जय शंकर बाबु, सदस्य सचिव, कोयंबत्तूर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी एक सरल, समृद्ध व सशक्त भाषा है । सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दैनिक कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए । सभी को क्षेत्रीय भाषा के अतिरिक्त देश की भाषा को भी सीखने का प्रयत्न करना चाहिए । जिस प्रकार कंपनी के मूल कार्यों में बेहतरीन कार्य-निष्पादन से अपने क्षेत्र को श्रेष्ठ स्थान हासिल कर पा रहे हैं, उसी तरह हिंदी कार्यान्वयन में भी समन्वित प्रयासों से प्रगति संभव है । हिंदी अधिकारी श्री प्रवीन कुमार सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे दैनिक कामकाज में हिंदी का प्रयोग करते हुए लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सहयोग दें । अंत में हिंदी अधिकारी श्री प्रवीन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ ही समारोह सुसंपन्न हुआ ।

No comments:

Post a Comment