संजीव वर्मा 'सलिल'
*
जितने भी दिन हम जियें, जियें चैन से ईश.
उस दिन के पहले उठा, जिस दिन नत हो शीश..
*
कान अन्य के आ सकें, तब तक देना साँस.
काम न आयें किसी के, तो हो जीवन फाँस..
*
वह सहस्त्र वर्षों जियें, जो हरता पर-पीर.
उसका जीवन ख़त्म हो, दे सबको पीर..
*
उसका कभी न अंत हो, जिसको कहते आत्म.
मिटा मात्र शरीर है, आत्म बने परमात्म..
*
सदियाँ हम मानें जिसे, वह विधि का पल मात्र.
पानी के बुलबुले सा, है मानव का गात्र..
*
ज्यों की त्यों चादर धरे, जो न मृत्यु छी पाए.
ढाई आखर पढ़े बिन, साँस न आए-जाए
*
No comments:
Post a Comment