Saturday, June 13, 2009

हिंदुस्तान पेट्रोलियम मैसूर एल.पी.जी. संयत्र में हिंदी कार्यशाला संपन्न




सूचना तकनीकी से हिंदी का विकास होगा – डी.एन. कृष्णमूर्ति



हिंदुस्तान पेट्रोलियम मैसूर एल.पी.जी.संयत्र में दि.13.6.2009 को पहली बार हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन के अवसर पर एल.पी.जी. मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंगलूर क्षेत्रीय कार्यालय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कंप्यूटर के जरिए हिंदी में पत्रचार बढ़या जा सकता है । उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों से अनुरोध किया कि मानक मसौदों का अधिकाधिक प्रयोग करें ।


संयत्र के प्रबंधक सारंगी जी ने कहा कि संसदीय समिति के निरीक्षण के बाद हिंदी कार्यान्वयन में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ रही है । संयत्र सभी क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित की है, साथ-साथ हिंदी कार्यान्वयन में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है । डॉ. बशीर ने वार्षिक कार्याक्रम तथा नकद पुरस्कार के संबंध में विस्तार से बताया । प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित डॉ. सी. जय शंकर बाबु ने कंप्यूटर में भारतीय भाषाओं के लिए यूनिकोड का प्रयोग, मैक्रोसॉफ्ट ऑफीस में हिंदी में शब्द-संसाधन के संबंध में पवरपाइंट प्रस्तुति के साथ व्याख्यान दिया । इस कार्यशाला में संयत्र के 12 अधिकारी उपस्थित थे । इन्हें हिंदी में टंकण, ई-मेल भेजने आदि के संबंध में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया । समन्वयक अनुराग ठाकुर, श्रीमती भारती गोपाल, श्री चंद्र मोहन के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ।

No comments:

Post a Comment