Friday, May 15, 2009

इरुंपनम टर्मिनल में हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न







हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन,
इरुंपनम टर्मिनल में
हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न


हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, इरुंपनम टर्मिनल, कोच्ची में दि.9 मई, 2009 को हिंदी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई । हिंदी समन्वयक श्रीमती के.बी. बेन्सी ने अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया । कार्यशाला में टर्मिनल के 15 अधिकारी शामिल हुए । कार्यशाला का उद्घाटन श्री ए.के. कृष्णन कुट्टी, वरिष्ठ प्रबंधक, इरुंपनम टर्मिनल ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इरुंपनम डिपो में सभी आयामों में राजभाषा कार्यान्वयन पूरी निष्ठा के साथ किया जा रहा है । कंप्यूटरों में हिंदी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का विशिष्ट महत्व है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि कार्यशाला में प्रशिक्षित होने के बाद कंप्यूटर में हिंदी का भरपूर प्रयोग करते हुए राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी सभी लक्ष्य हासिल करने में सहयोग दें । श्री रमेश प्रभु, वरिष्ठ राजभाषा अनुवादक, एचपीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय, कोच्ची ने कार्यशाला के उद्देश्य से प्रतिभागियों को अवगत कराया । कार्यशाला में व्याख्यान एवं प्रशिक्षण डॉ. सी. जय शंकर बाबु, सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोयंबत्तूर एवं सहायक निदेशक (राजभाषा), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कोयंबत्तूर द्वारा दिया गया । कंप्यूटर में यूनिकोड का प्रयोग, भाषाई कंप्यूटिंग के लिए उपलब्ध संसाधन, हिंदी शब्द संसाधन के आसान तरीकों से पवरपाइंट प्रस्तुति के साथ उन्होंने अवगत कराया । श्री रवींद्रनाथ ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला सुसंपन्न हुई ।

No comments:

Post a Comment