Sunday, July 20, 2008
युग मानस में अब सभी विधाओं की रचनाएँ प्रकाशित होंगी
युग मानस अब शीघ्र ही सभी विधाओं की रचनाओं से आपको स्वागत करेगा । मौलिक अप्रकाशित रचनाओं को वरीयता दी जाएगी । उत्कृत प्रकाशित रचनाएँ भी भेजी जा सकती हैं । चूँकि यह अव्यावसायिक अनुष्ठान है, रचनाकारों को मानदेय देना संभव नहीं है ।
Friday, July 18, 2008
आपकी रचनाएँ प्रकाशित होंगी अब युग मानस में
युग मानस सर्जनात्मक साहित्यिक पत्रिका के 12 वर्ष के पूरा होने के उपलक्ष्य में यह ब्लाग युग मानस के नियमित पाठको, रचनाकारों, हिंदी एवं साहित्य-प्रेमियों के लिए समिर्पित होगा । 2 अगस्त, 2008 से नए आकार में आप सबकी रचनाओं के साथ युग मानस आपका स्वागत करेगा । आप अपनी रचनाएँ रचनाएँ फिलहाल ई-मेल द्वारा yugmanas@gmail.com पते पर भेज सकते हैं ।